प्रयागराज (ब्यूरो)। एमएलएन मेडिकल कॉलेज की पंद्रह फीसदी सीटों के लिए नीट यूजी आल कोटा काउंसिलिंग 14 अगस्त से होने जा रही है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह काउंसिलिंग एसआरएन अस्पताल के टेली मेडिसिन सेंटर में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी तक यूपी कोटा काउंसिलिंग की डेट नही आई है। एमसीसी (मेडिकल काउंसिल कमेटी) की ओर से काफी हैक्टिक शेड्यूल जारी किया गया है। यह काउंसिलिंग 14 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक जारी रहेगी।
भरी जाएंगी तीस सीटें
मेडिकल कॉलेज में यूजी की 200 सीटें हैं और इनमें से 30 सीटे आल इंडिया कोटे की हैं। इनकी भरपाई इसी काउंसिलिंग से की जाएगी। बता दें कि नीट यूजी का रिजवाइज्ड रिजल्ट जारी होने के बाद यह शेड्यूल जारी किया गया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट 14 से 21 अगस्त के बीच किया जाना है। इस काउंसिलिंग में देशभर 710 मेडिकल कॉलेज के एक लाख से अधिक सीटों की काउंसिलिंग की जानी है। साथ ही नर्सिंग और आयुष सीटों के अलावा 21 हजार बीडीएस सीटों की भी काउंसिलिंग होगी। एमएलएन मेडिकल कॉलेज में दो अन्य मेडिकल कॉलेज यूनाइटेड व वाराणसी के हेरिटेज की भी काउंसिलिंग का नोडल केंद्र बनाया गया है।
काउंसिलिंग शेड्यूल
टेंटेटिव सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन- 14 से 16 अगस्त
काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और पेमेंट- 14 से 21 अगस्त
च्वाइस फिलिंग और लाकिंग- 21 से 22 अगस्त
राउंड वन रिजल्ट व मेरिट लिस्ट- 23 अगस्त
रिपोर्टिंग एंड ज्वाइनिंग- 24 से 29 अगस्त
डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 30 से 31 अगस्त
देरी की भरपाई की कोशिश
इस साल नीट यूजी के रिजल्ट को लेकर जमकर बवाल हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नीट यूजी का रिजवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया है। इसके बाद एमसीसी ने आल इंडिया कोटा काउंसिलिंग का टाइट शेड्यूल जारी किया है। जिससे इस सेशन को लेट होने से बचाया जा सके। काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए एमसीसी की वेबसाइट द्वष्ष्.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उधर स्टूडेंट्स ने भी काउंसिलिंग प्रकिया शुरू होने की डेट आने के बाद राहत की सांस ली है। रिजवाइज्ड रिजल्ट जारी होने के बाद बहुत से स्टूडेंट की रैंक में भी सुधार आया है।
अभी आल इंडिया कोटा काउंसिलिंग का शेड्यूल आया है। यूपी लेवल काउंसिलिंग की डेट भी जल्द जारी होगी। इस काउंसिलिंग मेें एमएलएन मेडिकल कॉलेज की 15 फीसदी सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा।
डॉ। कविता चावला नोडल नीट यूजी काउंसिलिंग, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज