नगर निगम कार्यकारिणी के सदस्य भी थे करेली के भाजपा पार्षद

वार्ड नंबर 80 करेली के भाजपा पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य रोहित मालवीय का शनिवार को रामबाग स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी सहित साथी पार्षदों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताते हैं कि रोहित मालवीय कोरोना निगेटिव हो चुके थे परन्तु उनके लग्स पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुके थे।

महापौर ने जताया शोक

महापौर ने शोक व्यक्त करते हुये कहा कि यह नगर निगम के लिए अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। महापौर ने लोगों से अपील की है कि जैसै ही अपको या परिवार में किसी को सर्दी बुखार आदि हो तत्काल जांच करायें साथ चेस्ट का सिटी स्कैन कराए ताकि आपके और आपके परिवार के जीवन की रक्षा हो सके। शनिवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने के अभियान की शुरुवात की गई है। ज्यादा से ज्यादा संख्या वैक्सीन लगवाने के लिये लोगों को प्रेरित करें। बताया कि चार मई को नगर निगम द्वारा शोक प्रस्ताव पारित कर बन्द कर दिया जाएगा।

रसूलाबाद घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

रोहित मालवीय का अंतिम संस्कार शनिवार शाम रसूलाबाद घाट पर किया गया। भाई मोहित मालवीय ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर पूर्व कार्यकारिणी उपाध्यक्ष एवं पार्षद रतन दीक्षित, पूर्व कार्यकारिणी उपाध्यक्ष एवं पार्षद ओपी द्विवेदी, पार्षद कमलेश तिवारी और पार्षदपति मनोज उपाध्याय आदि मौजूद रहे।