प्रयागराज (ब्यूरो)। बैठक में कहा गया कि सेना में भर्ती के लिए प्रारंभ की गई अग्निपथ योजना के संबंध में अफवाह, दुष्प्रचार, आसामाजिक तत्वों के बहकावे में आने से पहले युवकों को जागरुक किया जाना चाहिए। जिससे शांति व्यवस्था कायम रहे और कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। युवकों को अवगत कराएं कि इस योजना में अच्छे वेतन पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। साथ ही प्रत्येक अग्निवीर को सेवा निधि पैकेज के रूप में 11.71 लाख धनराशि मिलेगी। इसमें आयकर से भी छूट दी जाएगी। साथ ही कहा गया कि भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवा जहां ट्रेनिंग के लिए एकत्रित होते हैं, वहां पर भी संबंधित पार्षदों के साथ संवाद बनाकर नगरीय क्षेत्र में योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाए। युवाओं को किसी प्रकार के आंदोलन व गतिविधियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।