लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम इस योजना पर कर रहा है काम
मार्केट से 150 करोड़ रुपये जुटाना होगा टारगेट, तैयार हो रहा है प्रस्ताव
शहर के विकास के लिए बड़े प्रोजेक्टों को शुरू करने में नगर निगम प्रशासन के सामने अकसर बजट की कमी आड़े आती थी, जिससे प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाते थे। शासन ने अब निगम की इस समस्या को दूर करने के लिए रास्ता बना दिया है। बड़े प्रोजेक्टों के संचालन के लिए शेयर मार्केट से रकम लेने के लिए अपने बांड जारी करने के लिए निगम को अधिकृत कर दिया गया है।
इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट तय करेगा काम क्या होगा
निगम ने करीब 150 करोड़ रुपये का बांड शेयर बाजार में जारी करने की योजना बनाई है। इस रकम को किन प्रोजेक्टों पर खर्च किया जाएगा, उन प्रोजेक्टों को चिह्नित करने का काम इंजीनिय¨रग विभाग की टीम कर रही है। शेयर बाजार में बांड जारी करने की शुरुआत लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगमों में हो चुकी है। अब प्रयागराज के अलावा वाराणसी, कानपुर और आगरा नगर निगमों ने भी इस रास्ते पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। लखनऊ निगम ने 200 और गाजियाबाद ने 150 करोड़ रुपये का बांड जारी किया है। मुख्य अभियंता सतीश कुमार का कहना है कि निगम शेयर मार्केट से बांड के माध्यम से जो पैसा लेगा, उसे विभिन्न बड़े प्रोजेक्टों में लगाया जाएगा।
बांड के माध्यम से शेयर मार्केट से तीन साल के लिए रकम ली जा सकती है। जो रकम ली जाएगी, उस पर 8.5 फीसद की दर से ब्याज देना पड़ेगा। ब्याज समेत रकम किश्तों अथवा तीन साल बाद एकमुश्त दी जा सकती है।
सतीश कुमार
मुख्य अभियंता, नगर निगम