प्रयागराज ब्यूरो स्व कर निर्धारण में आ रही समस्या के निस्तारण को लेकर नगर निगम का चक्कर काट रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे भवन स्वामियों को अब नगर निगम या जोन कार्यालयों का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। समस्या को दूर करने के लिए वार्डों में कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है। कैंप के लिए प्रभारी व टीमें भी बना दी गई हैं। सबसे पहले पांच जोन के अलग-अलग वार्डों में कैंप लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत 26 अगस्त को जोन एक के कई वार्डों से की जाएगी। वार्डों के भवन स्वामी अपनी समस्या का समाधान इस कैंप में बगैर भटके करवा सकते हैं। ध्यान रहे रहे कि यह कैंप एक ही दिन लगेगा। इस लिए बगैर देर किए निर्धारित डेट पर समस्या है तो कैंप पर पहुंच जाएं।

लोग नहीं समझ पा रहे हैं तरीका
अपनी तिजोरी भरने के लिए नगर निगम आए दिन कुछ न कुछ जतन करता रहा है। इस बार आईजीआरएस सर्वे के आधार पर करीब 92 हजार मकानों का क्षेत्र ही बढ़ गया। मकानों का एरिया बढ़ा तो उन पर लगने वाला हाउस टैक्स कई गुना बढ़ गया। यह देखते हुए पूरे शहर में हाहाकार मच गया। कई गुना बढ़े हुए हाउस टैक्स को लेकर सभी परेशान हो गए। हर कोई नगर निगम का चक्कर काटने लगा। इस बीच 23 जुलाई को नगर निगम सदन की बैठक हुई। इस सदन की बैठक में आईजीआरएस सर्वे व बढ़े हुए हाउस टैक्स को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। यह देखते हुए सर्व सम्मति से आईजीआरएस सर्वे रिपोर्ट को अमान्य करते हुए सदन ने स्व। कर निर्धारण प्रणाली का प्रस्ताव पास किया। इसके बाद आदेश दिए गए कि लोग खुद अपने मकान का कर निर्धारित करके फार्म जमा करें। लेकिन इस काम में भवन स्वामियों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में नगर निगम अब हर जोन के वार्डों में कैंप लगाकर स्व। कर निर्धारण में आ रही समस्याओं का समाधान करेगा। इसके लिए पांच जोन के कई वार्डों में कैंप की डेट तय कर दी गई है।

जोन और वार्ड वार कैंप की निर्धारित डेट

जोन एक खुल्दाबाद
चक निरातुल वार्ड में 26 अगस्त शनिवार को दस से दो बजे तक इलाहाबाद डिग्री कॉलेज पानी की टंकी के पास स्व गृहकर निर्धारण कैंप लगाया जाएगा। कैंप अधिकारी राकेश कुमार मोबाइल नंबर 9839336462 है।
बेनीगंज में 28 अगस्त सोमवार को सुबह दस से दो बजे तक भावापुर पानी टंकी के पास स्व गृहकर निर्धारण कैंप लगाया जाएगा
जबकि करैलाबाग प्रथम में 29 अगस्त मंगलवार की सुबह दस दो बजे तक पार्कव्यू अपार्टमेंट में कैंप लगाया जाएगा।

जोन दो मुट्टीगंज
मुट्ठीगंज वार्ड में 25 अगस्त शुक्रवार को सुबह दस दोपहर दो बजे तक बारादरी बलुआघाट पर कैंप लगाया जाएगा। कैंप प्रभारी कुलदीप अवस्थी हैं। इनके मोबाइल नंबर 9838601114 पर संपर्क कर सकते हैं।

जोन तीन कटरा
कटरा वार्ड में 28 अगस्त सोमवार को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक जोनल कार्यालय जोन तीन पर स्व। कर निर्धारण कैंप लगेगा। यहां मोनिका रस्तोगी मोबाइल नंबर 8303701108 कैंप प्रभारी होंगी।
कर्नलगंज वार्ड में 29 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह दस से दो बजे तक कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप कर्नलगंज थाने पास लगेगा।
मेंहदौरी वार्ड में 28 अगस्त सोमवार को ही सुबह दस से दो बजे तक हाउस टैक्स निर्धारण में हेल्प कैंप महर्षि पतंजलि जल संस्थान में लगाया जाएगा। यहां जया सिंह मोबाइल नंबर 8303701142 कैंप प्रभारी बनाई गई हैं।

जोन चार अल्लापुर
वार्ड मलाकराज में 25 अगस्त को दस दोपहर दो बजे तक शिव पार्क में झम्मन सिंह मोबाइल नंबर 8303701098 के नेतृत्व में कैंप लगेगा। इसी दिन कृष्णा नगर में भी बाई का बाग पानी टंकी के पास कैंप लगाया जाएगा।
विश्वविद्यालय क्षेत्र में 26 अगस्त शनिवार को दस से दो बजे तक बालसन चौराहे के पास तिकोनिया पार्क में कैंप आयोजित होगा।
इसी तरह मधवापुर में 26 अगस्त को दुर्गा पूजा पार्क सोहबतिया बाग में यह कैंप सुबह दस से दो बजे तक चलेगा।
बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम राम लीला पार्क लेबर चौराहा पर 28 अगस्त को सुबह दस बजे से दो बजे तक कैंप लगेगा।
इसी तरह अलोपी बाग में 28 अगस्त सोमवार को सुबह दस से दो बजे तक राम लीला पार्क ओपीबाग में, 29 अगस्त उसी टाइम पर आजाद स्क्वायर प्राइमरी स्कूल नगर निगम आजाद में कैंप लगेगा।
एलनगंज में 29 अगस्त को ऐनीबेसेंट पुलिस चौकी बघाड़ा व 30 अगस्त को पूरा पड़ाइन मां भारती विद्यालय बाघम्बरी गद्दी और भारजद्वाजपुरम तुलसी पार्क अल्लापुर बीएचएस में भी इसी दिन कैंप लगाया जाएगा।

जोन पांच नैनी
जहांगीराबाद के खरकौनी चौरा मंदिर चौराहा के पास 25 अगस्त को सुबह दस से दो बजे तक कैंप लगाया जाएगा। यहां कैंप प्रभारी सुनील शेखर 8853575975 मौजूद होंगे।
चकभटाई वार्ड में 26 अगस्त शनिवार को संगम प्लाजा लोकपुर चौराहा नैनी में कैंप लगेगा। जबकि काजीपुर वार्ड में 28 अगस्त सोमवार को फोर्ड स्कूल के सामने काजीपुर नैनी में कैंप आयोजित होगा।
चकदोंदी वार्ड में 29 अगस्त मंगलवार को सुबह दस से दो बजे तक बाबा गार्डेन चकदोंदी नैनी में कैंप लगेगा। यहां लोग हाउस टैक्स निर्धारण सम्बंधी समस्या को हल करा सकते हैं।

पब्लिक की समस्या को देखते हुए वार्डों में कैंप लगाए जाने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए हैं। निर्देश के अनुपालन में वार्डवार कैंप लगाने के लिए डेट तय कर दी गई है। ताकि लोग परेशान नहीं हों और समस्या का हल हो सके।
पीके द्विवेदी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी