प्रयागराज (ब्यूरो)साइबर ठगों का पूरा सिस्टम कंपनी की तर्ज पर चलता है। हर स्टेप पर अलग अलग लोगों को जिम्मेदारी दी जाती है। नैनी पुलिस ने दो साइबर ठग और पकड़े तो इस राज का खुलासा हुआ। पता चला है कि साइबर ठगी नेक्सस का मास्टर माइंड राहुल राव है। राहुल राव को अब तीन जिलों की पुलिस तलाश रही है। फिलहाल, राहुल राव के पकड़े जाने के बाद ही आगे स्टेप पर कौन मास्टर माइंड है इसका पता चल पाएगा। नैनी पुलिस ने भिलाई पुलिस से सम्पर्क साध रखा है। मगर अभी वहां से कोई पाजीटिव खबर नहीं मिली है।

हर स्टेप पर तैनात हैं साइबर ठग
साइबर ठगों ने पूरा कंपनी सिस्टम बना रखा है। ठगी के ग्रुप में काम करने वाले हर शख्स को अलग अलग जिम्मेदारी दी जाती है। नैनी पुलिस ने साइबर ठग ग्रुप के दो अहम मेंबर को पकड़ा है। पकड़े गए मेंबर का नाम मनीष सोनी और मनीष राव है। मनीष सोनी छत्तीसगढ़ के जिला भिलाई थाना वैशाली के अुर्जन नगर का रहने वाला है। जबकि मनीष राव भिलाई के थाना जामुल के आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड का रहने वाला है।

टीम को मैनेज करते थे दोनों
नैनी पुलिस के मुताबिक मनीष राव और मनीष सोनी का काम टीम को मैनेज करना था। इन दोनों के पास नैनी के अलावा महराजगंज और गोपालगंज में काम कर रहे ग्रुपों के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी थी। इन दोनों में से मनीष राव भिलाई के राहुल राव के सम्पर्क में रहता था।

राहुल है मास्टर माइंड
नैनी, महराजगंज और गोपालगंज में काम करने वाले ग्रुप के अलावा आधा दर्जन अन्य जगहों पर भी साइबर ठगों का ग्रुप काम करता है। यानि कुल नौ जगह पर साइबर ठगों का ग्रुप काम करता है। इन सभी नौ जगहों की सारी रिपोर्ट राहुल राव के पास जाती थी। नैनी से पकड़े गए मनीष राव के पास नैनी, गोपालगंज और महराजगंज में काम करने वाले ग्रुप की रिपोर्ट भेजने की जिम्मेदारी थी।

अच्छे काम पर भेजा गया नैनी
छत्तीसगढ़ बालोद के गुण्डरदेही के मनोरा के रहने वाले विजय निषाद को उसके अच्छे काम की वजह से प्रयागराज में ग्रुप चलाने के लिए भेजा गया था। विजय ने प्रयागराज में आने के बाद नैनी को अपना सेंटर बनाया था।

एकाउंट की डिटेल जुटा रही पुलिस
नैैनी पुलिस ने पकड़े गए साइबर ठगों के पास से जो पास बुक पकड़ी है, उसमें एकाउंट होल्डरों के बारे में ये जानकारी मिली है। जिसके अनुसार मिहिर शर्मा के नाम से साउथ इंडियन बैंक का एक खाता, लीजा गोछायत के नाम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एक खाता, नंदिनी गोछायत के नाम से उज्जीवन स्मॉल बैंक का एक खाता,
सस्मिता नायक के नाम से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का एक खाता, कुमुद गोछायत के नाम से बैंक आफ महाराष्ट्र का एक खाता, सोमनाथ नायक के नाम से बैंक आफ महाराष्ट्र का एक खाता, सस्मिता नायक के नाम से बैंक आफ महाराष्ट्र का एक खाता, तुनी गोछायत के नाम से बैंक आफ महाराष्ट्र का एक खाता, सूजन गोछायत के नाम से उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक का एक खाता, सूजन गोछायत के नाम से बैंक आफ महाराष्ट्र का एक खाता, कुमुद गोछायत के नाम से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का एक खाता खोला गया है। मिहिर शर्मा छत्तीसगढ़ के दुर्ग वेस्ट हुडको का रहने वाला है। जबकि अन्य उड़ीसा जिला अंगुल के रायझरन गांव के रहने वाले हैं। पुलिस छापेमारी में मिले पासबुक के आधार पर बैंक एकाउंट की डिटेल जुटा रही है। इसके बाद पता चल पाएगा कि बैंक एकाउंट के पीछे की सच्चाई क्या है।

मनीष राव और मनीष सोनी साइबर ठगों के नैनी, महारागंज और गोपालगंज में काम करने वाले ग्रुप का मैनेजमेंट देखते थे। मनीष राव मास्टर माइंड राहुल राव को सारी रिपोर्ट देता था। राहुल की तलाश की जा रही है। भिलाई का रहने वाला राहुल पकड़ा जाएगा तो इस नेक्सस के अगले स्टेप के बारे में पता चलेगा।
यशपाल सिंह, इंस्पेक्टर नैनी