कोरोना के कारण वर्ष 2019 के पुरस्कार विजेताओं को अभी तक नहीं मिल सका पुरस्कार

हिन्दुस्तानी एकेडमी की ओर से 2020 के पुरस्कारों की भी हो चुकी है घोषणा

------------------------

2019 के पुरस्कार विजेता

- गोरक्षनाथ शिखर सम्मान

डॉ। प्रदीप कुमार राव, गोरखपुर

- गोस्वामी तुलसीदास सम्मान

उदय शंकर दुबे, मिर्जापुर

- भारतेन्दु हरिश्चन्द्र सम्मान

डॉ। विजयानंद, प्रयागराज

- महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान

डॉ। सर्वेश पाण्डेय, मऊ

- फिराक गोरखपुरी सम्मान

राम सहाय मिश्र कोमल शास्त्री

- कुम्भनदास ब्रजभाषा सम्मान

भोजराज सिंह भोज, हाथरस

- युवा लेखन सम्मान

गरिमा सक्सेना, लखनऊ

कुलदीप राघव, नोएडा

पुरस्कार विजेता 2020

- गुरु गोरक्षनाथ सम्मान

डॉ0 श्रीकृष्ण उदयपुर, राजस्थान

- गोस्वामी तुलसीदास सम्मान

महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रतापगढ़

- संत कबीरदास सम्मान

रामकिशोर शर्मा, प्रयागराज

- भारतेन्दु हरिश्चन्द्र सम्मान

डॉ0 रामबोध पाण्डेय, प्रतापगढ,

- महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान

डॉ व्यासमणि त्रिपाठी, कुशीनगर

- महादेवी वर्मा सम्मान

डॉ0 रतन कुमारी वर्मा, प्रयागराज

- फि़राक़ गोरखपुरी सम्मान

डॉ0 अंजना सिंह सेंगर, जालौन

- भिखारी ठाकुर भोजपुरी सम्मान

जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, चंदौली,

- बनादास अवधी सम्मान

पवन कुमार सिंह, सुल्तानपुर

- कुम्भनदास ब्रजभाषा सम्मान

अंजीव अंजुम, मथुरा

- ईसुरी बुन्देली सम्मान

डॉ0 दया दीक्षित, कानपुर

- हिन्दुस्तानी एकेडेमी युवा सम्मान

शुभम श्रीवास्तव ओम, मीरजापुर

कोरोना संक्रमण ने हिन्दुस्तानी एकेडमी की ओर से कई कैटेगरी में दिये जाने वाले पुरस्कार समारोह पर ब्रेक लगा दिया है। पुरस्कार की घोषणा के बाद भी आयोजन कर इन साहित्यकारों एवं कवियों को पुरस्कृत नहीं किया जा सका है। दरअसल पिछले वर्ष 2019 के पुरस्कार विजेता सम्मान का इंतजार कर रहे हैं वहीं 2020 के पुरस्कार भी घोषणा की जा चुकी है। हिन्दुस्तान एकेडमी के अध्यक्ष की मानें तो अब स्थितियां सामान्य होने पर एक साथ दोनों वर्ष के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।

सीएम का समय नहीं मिलने से अटका आयोजन

हिन्दुस्तानी एकेडमी की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कार की घोषणा के बाद भी विजेताओं को अभी पुरस्कार नहीं मिलने को लेकर एकेडमी के अध्यक्ष डॉ। उदय प्रताप ने बताया कि 2019 के पुरस्कारों की घोषणा के बाद ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोजन में आने को लेकर सहमति भी दे दी थी। लेकिन उसी बीच कोरोना महामारी का दौर शुरू हो गया। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से समय नहीं मिल सका। हालांकि इस बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके आयोजन को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने स्थिति सुधरने पर दोनों वर्ष के पुरस्कारों को एक साथ देने के लिए आयोजन करने की बात कही है।

पुरस्कार की राशी भेज रहे घर

एकेडमी के अध्यक्ष डॉ। उदय प्रताप ने बताया कि पुरस्कार भले ही नहीं दिए जा सके है। लेकिन विजेताओं को पुरस्कार की राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिससे साहित्यकारों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके। साथ ही आíथक समस्या का सामना भी नहीं करना पड़े।

एकेडमी कोरोना महामारी के संभलने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से समय लेकर आयोजन की डेट फाइनल की जाएगी।

उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष, हिन्दुस्तानी एकेडमी