प्रयागराज (ब्यूरो)। यह सभी कर्मचारी आउट सोर्सिंग के जरिए रखे गए थे और यह नर्स, लैब टेक्नीशियन, फोर्थ क्लास, गार्ड आदि पदों पर तैनात किए गए हैं। इन्होंने सैलरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और सीएमएस किरण मलिक को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि मांगे नही माने जाने पर यह सभी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।
प्रोत्साहन राशि पर का भुगतान नही
इन सभी को सरकार की ओर से बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन इसका भुगतान अभी तक नही किया गया गया है। स्टाफ का कहना था कि हमारे घर का चूल्हा कभी भी बुझ सकता है। सैलरी नही मिलने से हम भुखमरी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि किराया नही दे पाने से मकान मालिक खाली करने की चेतावनी दे रहा है। ऐसे में हम सब अब कहां जाएंगे। हम लोगों से बारह घंटे काम लिया जा रहा है और मानदेय में भी कटौती की जा चुकी है। प्रदर्शन करने वालों में प्रदीप कुमार, शांतनु त्रिपाठी, लवकुश, बजरंगी, सूरज, रविंदर, शिव बाबू आदि शामिल रहे।