प्रयागराज (ब्यूरो)। गुरुवार को बेली अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी। इस दौरान पहली, दूसरी सहित प्रिकाशनरी डोज भी लाभार्थियों को दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि 20 जनवरी के बाद पेरी फेरी में भी वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी। अगस्त के बाद से कोरोना टीके की डोज लगना बंद हो गई थी। टीका उपलब्ध नही होने से लाभार्थी एमएलएन मेडिकल कॉलेज, बेली अस्पताल सहित तमाम केंद्रों का चक्कर काट रहे थे। इसके चलते सूबे में प्रयागराज का प्रिकाशन डोज की रैंक घटकर 53वीं हो गई थी। अब जबकि चौथी लहर दरवाजे पर खड़ी है ऐसे में 40400 डोज उपलब्ध कराने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
नजदीकी बूथों पर जाकर लगवा सकेंगे
सप्ताह में एक दिन का मिलेगा अवकाश
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी तीरथलाल ने बताया, कोविड वैक्सीनेशन हो या फिर रेगुलर वैक्सीनेशन अब मंगलवार से रविवार तक लगाए जाएंगे। सोमवार को बूथों पर छुट्टïी होगी। इस दिन किसी भी प्रकार के वैक्सीन नहीं लगाए जाएंगे। अभी तक सोमवार से रविवार तक बूथों पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा था, लेकिन अब सप्ताह में सोमवार को एक दिन का अवकाश दिया जाएगा।
इन शहरों को मिली डोज
प्रयागराज - 40,400
गोरखपुर - 34,800
वाराणसी - 30,100
लखनऊ - 42,700
कानपुर - 32,300
आगरा - 32,200
बरेली - 31,900
मेरठ - 21,800
सताने लगा चौथी लहर का डर
लोगों को अब कोरोना की चौथी लहर का डर सता रहा है। वर्तमान में जिले में 38 फीसदी लोगों को प्रिकाशनरी डोज लगी है। बाकी लोग केंद्रों का चक्कर काट रहे हैं। जो सक्षम हैं वह प्राइवेट अस्पताल में जाकर वैक्सीन की डोज पेमेंट करके लगवा रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी करोना की चौथी लहर को लेकर एलर्ट जारी कर दिया है। जिसको देखते हुए प्रिकाशनरी डोज का महत्व बढ़ गया है।
नेजल वैक्सीन का है इंतजार
दूसरी ओर लोगों को सरकार की नेजल कोरोना वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है। इसे सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इसकी एक डोज ही काफी मानी जा रही है। सबसे अहम कि नेजल वैक्सीन को नाक से ड्राप के जरिए डलवाया जाएगा। इसमें सुई चुभने जैसा दर्द नही झेलना होगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जल्द ही सरकार नेजल वैक्सीन उपलब्ध कराने जा रही है।
लखनऊ से वैक्सीन आई है। इसे डीप फ्रीजर में रखवाया गया है। सेशंस एलॉट करने के बाद लाभार्थियों को टीका लगवाना शुरू कर दिया जाएगा। गुरुवार से बेली अस्पताल में लोगों को फ्री आफ कास्ट डोज लगेगी।
डॉ। आशु पांडेय, सीएमओ प्रयागराज