बुजुर्गो और 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर मरीजों को अब प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिन निजी हॉस्पिटल्स को वैक्सीनेशन की परमिशन दी गई है उनमें यनाइटेड मेडिसिटी, प्राची हॉस्पिटल, वात्सल्य हॉस्पिटल, यश हॉस्पिटल, ओझा हॉस्पिटल, विनीता हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, आशा हॉस्पिटल, जागृति हॉस्पिटल, प्रीति नर्सिग होम, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल, यशलोक हॉस्पिटल और नाजरेथ हॉस्पिटल का नाम शामिल है। जल्द ही इन हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
बुजुर्गो और 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर मरीजों को अब प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिन निजी हॉस्पिटल्स को वैक्सीनेशन की परमिशन दी गई है उनमें यनाइटेड मेडिसिटी, प्राची हॉस्पिटल, वात्सल्य हॉस्पिटल, यश हॉस्पिटल, ओझा हॉस्पिटल, विनीता हॉस्पिटल, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, आशा हॉस्पिटल, जागृति हॉस्पिटल, प्रीति नर्सिग होम, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल, यशलोक हॉस्पिटल और नाजरेथ हॉस्पिटल का नाम शामिल है। जल्द ही इन हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया जाएगा। यहां 250 रुपए प्रति डोज का चार्ज लिया जाएगा।
चार नए पाजिटिव आए सामने
इस बीच शुक्रवार को चार नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जबकि 12 मरीजों का होम आइसोलेशन पूरा होने के बा दउन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। चौबीस घंटे में 3217 सैंपल लिए गए। सीएमओ प्रभाकर राय ने बताया कि एसआरएन हॉस्पिटल में कुल 3 मरीजों को भर्ती कराया गया है।