प्रयागराज (ब्यूरो)। सरकार ने किशोरों के टीकाकरण पर अधिक जोर दिया है। प्रयागराज में 4 लाख 70 हजार किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। शुरुआत में इनके भीतर संकोच और डर पनप रहा था लेकिन टीका लगवाने वाले किशोरों की संख्या बढ़ रही है। यही कारण है कि अलग से वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। जिले में अब तक 57.86 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।
शहरी एरिया में 28 स्कूलों का चयन किया गया है। यहां पर सोमवार से किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जो लोग कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं वह इन स्कूलों में जाकर वैकसीन लगवा सकते हैं।
डॉ। सत्येन राय, एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज