प्रयागराज (ब्यूरो)। शासन की ओर से 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों को बूस्टर डोज निशुल्क लगाने का अभियान तीन माह तक चलाया जाएगा। इसके लिए पहले मेगा कैंप का आयोजन रविवार को किया गया है। माना जा रहा था कि एक लाख से अधिक लोग निशुल्क कोरोना वैकसीन लगवाएंगे। लेकिन महज 58265 लोग ही केंद्रों पर पहुंचे थे। इसके बाद जल्द ही नए मेगा कैंप का कार्यक्रम घोषित होने जा रहा है।
एक करोड़ से अधिक का हुआ टीकाकरण
प्रयागराज में अब तक एक करोड़ से अधिक टीकाकरण हो चुका है। इसमें पहली, दूसरी और तीसरी डोज शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में 10504581 टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 5282664 पहली डोज, 4945507 दूसरी डोज और 276410 तीसरी डोज है। तीसरी डोज महज छह फीसदी लगी होने की वजह से लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए तीनो डोज लगा होना बेहद जरूरी है। प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना टीकाकरण का रिकार्ड प्रयागराज के नाम ही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा लक्ष्य भी प्रयागराज को दिया गया था।
स्पूतनिक की तीसरी डोज उपलब्ध
उधर प्राइवेट सेक्टर में जार्जटाउन स्थित प्रीति नर्सिंग होम एंड मैटरनिटी सेंटर में स्पूतनिक वैक्सीन की तीसरी डोज भी लगाई जा रही है। इसकी कीमत 750 रुपए रखी गई है। हॉस्पिटल की वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। रितु गुप्ता ने बताया कि गवर्नमेंट की गाइड लाइन के मुताबिक दूसरी और तीसरी डोज के बीच में कुल 6 सप्ताह का अंतर होना जरूरी है। लाभार्थी सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।
तीन माह तक अभियान चलाया जाना है। जल्द ही मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। 58 हजार लोगों ने तीसरी डोज लगवाई है। इसके लिए कुल 180 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें वैक्सीनेटर्स को तैनात किया गया था।
डॉ। तीरथ लाल, कोरोना वैक्सीनेशन प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज