- तीन महीने की देरी से कई परीक्षाओं पर पड़ने लगा असर
- प्रतियोगियों को एसएससी की परीक्षाओं में देरी भी दे रहा दर्द
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाओं के स्थगित होने से कई महीनों से तैयारी में जुटे प्रतियोगियों को सलेक्शन से पीछे कर दिया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद भी अभी तक प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं लौट सकी है। अभी भी प्रतियोगियों को परीक्षाओं के शुरू होने का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में गर्वनमेंट जॉब का सपना लेकर सालों से तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए कोरोना ने राह मुश्किल कर दी है। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट आज बात कर रहा है एसएससी यानी स्टाफ सलेक्शन कमीशन की स्थगित परीक्षाओं की।
कई महीने पीछे हो गई परीक्षाएं
कोरोना संक्रमण इस बार अप्रैल से ही अपनी पीक की ओर से बढ़ने लगा। जिसके कारण एसएससी की ओर से अप्रैल से लेकर जून तक प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। अभ्यर्थियों की सुरक्षा को लेकर भले ही परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। लेकिन इसका सीधा असर प्रतियोगियों की तैयारियों पर पड़ने लगा। इस बार में एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों ने बताया कि जिन परीक्षाओं से वह अप्रैल से लेकर जून तक में फ्री हो जाते। उसके लिए अब उन्हें अधिक समय तक इंतजार करना होगा। अप्रैल से जून तक में स्थगित परीक्षाओं में से आयोग की ओर से अभी तक सिर्फ तीन परीक्षाओं का रीशेड्यूल जारी किया गया। जबकि अन्य परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। ऐसे में उन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को अधिक समय तक परीक्षा में शामिल होने के लिए इंतजार करना होगा।
उम्र और मेहनत दोनों हो रहे बेकार
परीक्षाओं में देरी के कारण प्रतियोगियों की उम्र और मेहनत दोनों ही बेकार हो रहे है। प्रतियोगियों का कहना है कि देरी से जहां उम्र लगातार बढ़ रही है। वहीं सालों की मेहनत भी बेकार हो रही है। क्योकि लगातार मेहनत के बाद भी समय से परीक्षाओं के आयोजन नहीं होने से तैयारी और उसके लेकर एकाग्रता दोनों ही बेकार हो रही है। जिससे बेहतर रिजल्ट को लेकर कांफिडेंस लगातार कम होता जा रहा है। कांफिडेस कम होने का असर परीक्षा पर भी पड़ना तय है।
अप्रैल से जून की ये परीक्षाएं हुई थी स्थगित
- कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल टियर-1 परीक्षा-2020
- एसआइ-2019 पेपर-2
- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर-1 परीक्षा-2020
- असम राइफल्स में कांस्टेबल (जीडी) सीएपीएफएस, एनआइए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) परीक्षा-2021
इन परीक्षाओं का पिछले दिनों जारी हुआ शेड्यूल
- सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ व एएसआई सीआईएसएफ पेपर -2 2019
- कंबाइंड हायर सेकेड्री लेवल एग्जाम टीयर -1 2020
- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम टीयर 1 2020
- कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाएं स्थगित की गई थी। कुछ परीक्षाओं का रीशेड्यूल जारी कर दिया गया है। अन्य परीक्षाओं का भी जल्द जारी होगा।
राहुल सचान, रीजनल डायरेक्टर, एसएससी मध्य क्षेत्र