आज से होना था डाक्यूमेट वेरफिकेशन, अभ्यर्थियों को इंफेक्शन से बचाने के लिए आयोग ने उठाया कदम
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है, यहीं कारण है कि मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ऐसे में विभिन्न परीक्षा एजेंसी व संस्थाएं आगामी परीक्षाओं को स्थगित कर रही है। ऐसे में लोक सेवा आयोग ने भी आरओ/एआरओ 2016 के चयनित अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन को स्थगित कर दिया है। जिससे डाक्यूमेंट जमा करने के दौरान अभ्यर्थियों को संक्रमण से बचाया जा सके। इसको लेकर आयोग की ओर से वेबसाइट पर डिटेल भी अपलोड कर दी गई है।
22 अप्रैल से शुरू होना था वेरीफिकेशन
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2016 के चयनित अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए 13 अप्रैल को डेट जारी की गई थी। आयोग की ओर से जारी डेट के अनुसार 22 से 24 अप्रैल तक डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन का कार्य किया जाना था। वेरीफिकेशन स्थगित करने के साथ ही आयोग की ओर से बताया गया है कि वेरीफिकेशन की नई डेट आगे जारी होगी। जिसके बाद वेरीफिकेशन का कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि लोक सेवा आयोग की ओर से आरओ/एआरओ-2016 के तहत 303 पद की भर्ती निकली थी। पदों के सापेक्ष सापेक्ष 260 अभ्यर्थी सशर्त सफल हुए हैं। डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।