- एसआरएन को छोड़कर सभी निजी व गवर्नमेंट हॉस्टिल में नहीं है कोई कोविड 19 पॉजिटिव मरीज

- एसआरएन में भी सिर्फ दो मरीज है एडमिट, चल रहा इलाज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के सेकेंड वेव की भयावहता से अब संगम नगरी को राहत मिलनी शुरू हो गई है। दो अगस्त को पूरे जिले में सिर्फ दो मरीज ही एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि अन्य सभी मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।

जबकि नए पॉजिटिव केसेस का आंकड़ा शून्य होने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली। ऐसे में अब जरूरी है कि इस स्थिति को आगे भी मेंटेन किया जा सके। जिससे कोरोना की थर्ड वेव को आने से रोका जा सके। इसके लिए जरूरी है कि शहरियों को कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करना होगा।

सेकेंड वेव में बने थे 19 कोविड हॉस्पिटल

कोरोना की दूसरी लहर ने शुरुआत से ही तबाही मचाना शुरू कर दिया था। लगातार मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से गवर्नमेंट हॉस्पिटल के साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल को भी कोविड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया गया था। ऐसे में कोविड हॉस्पिटल की संख्या बढ़कर 19 हो गई थी। इसमें सिटी के लगभग सभी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल शामिल थे। जिनके यहां कोरोना संक्रमित मरीजों को एडमिट कराकर उनका इलाज चल रहा था। लेकिन मरीजों की संख्या के घटने के साथ ही इन सभी प्राइवेट हॉस्पिटल भी धीरे-धीरे नार्मल हॉस्पिटल में बदलते गए। सोमवार को एसआरएन को छोड़कर अन्य सभी गवर्नमेंट व प्राइवेट हॉस्पिटल नार्मल ओपीडी शुरू कर चुके है। जबकि स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल में भी कोविड वार्ड में सिर्फ दो मरीज ही बचे है। जिनका इलाज चल रहा है। अन्य कोई कोरोना से संक्रमित मरीज सिटी के किसी भी प्राइवेट या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एडमिट नहीं है।

लगातार चल रही है टेस्टिंग और वैक्सीनेशन

कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में प्रयागराज में लगातार टेस्टिंग की प्रक्रिया जारी है। साथ ही बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है। जहां हजारों की संख्या में 18 साल से अधिक के लोग वैक्सीनेशन करा रहे है। ऐसे में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होते -होते संडे को शून्य तक पहुंच गई।

- एसआरएन में सिर्फ दो कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है। जिनका इलाज चल रहा है। इनके भी शीघ्र ठीक होकर घर जाने की उम्मीद है।

डॉ। एसपी सिंह

प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कालेज