त्योहार के मौके पर बढ़ सकते है पाजिटिव मामले
देश के कई प्रदेशों में फैल रहा कोरोना लेकिन प्रयागराज में लोग अनजान
सोशल डिसटेंसिंग और मास्क लगाना भूल गए लोग
अगर अभी भी नही एलर्ट हुए देर हो जाएगी। बात यहां कोरोना संक्रमण की हो रही है। देश के कई राज्यों में फैल रहा कोरोना उप्र में भी दस्तक दे रहा है। प्रयागराज में पिछले तीन दिनों से केसेज लगातार बढ़ रहे हैं। शासन व प्रशासन के बार बार एलर्ट करने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन नही कर रहे हैं। होली का त्योहार भी सिर पर है। अगर यही हाल रहा तो अचानक केसेज बढ़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
तीन से दस पहुंचा आंकड़ा
पिछले कई दिनों से रोजाना सामने आने वाले केसेज की संख्या 2 से 3 के आसपास थी।
पिछले तीन दिन में यह संख्या 7, 9 फिर 10 हो गई है।
माना जा रहा है कि होली के त्योहार पर लोग महाराष्ट्र सहित दूसरे प्रदेशों से घर पर आ रहे हैं।
ऐसे में केसेज की संख्या बढ़ना आम बात है।
जिसे काबू करने के लिए लोगों को सोशल डिसटेंसिंग का हर हाल में पालन करना होगा।
चल रही फोकस टेस्टिंग
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने फोकस टेस्टिंग शुरू कर दी है।
वर्तमान में होली को देखते हुए बाजारों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर टीम लगाकर आने वालों की कोरोना जांच की जा रही है।
त्योहार पर ऐसे स्थानों पर फोकस किया जा रहा है जहां पर अधिक से अधिक भीड़ होने की संभावना है।
मास्क पहनना भूल गए लोग
हाल ही में कोरोना संक्रमण को लेकर शासन से हुई मीटिंग में बताया गया कि लोगों ने मास्क पहनना काफी कम कर दिया है। इससे नाराज शासन ने पुलिस विभाग को बिना मास्क लगाए हुए लोगों का चालान करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मास्क को लेकर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने को कहा गया है।
988211
जिले में अब तक सैंपल टेस्टिंग
29478
अब तक मिले पाजिटिव केसेज
7190
अब तक डिस्चार्ज हुए मरीज
21758
अब तक पूरा हुआ होम आइसोलेशन
409
कोरोना से हुई डेथ
39 दिनों से नहीं हुई कोई मौत
नवंबर के बाद से शहर में कोरोना काबू में आने लगा था। इस समय मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। इसका इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले 39 दिन में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नही की गई है। इस आंकड़े को बढ़ने से रोकना है तो लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
ऐसे होगा कोरोना से बचाव
एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।
घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं।
निश्चित समय अंतराल में हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं।
साबुन और पानी नही है तो सैनेटाइजर से हाथों को साफ करें।
सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी या सांस लेने मे तकलीफ होने पर कोरोना की जांच कराएं।
यदि इनमें से कोई लक्षण हैं तो जांच कराने से पहले खुद को आइसोलेट रखें।
कई राज्यों और शहरों में कोरोना पैर पसार रहा है। अगर लापरवाही जारी रही तो हमें भी इस स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। हमारी ओर से रोजाना 4 हजार से अधिक सैंपलिंग कराई जा रही है। फोकस टेस्टिंग भी हो रही है। त्योहार पर लोगों को एलर्ट रहने की राय दी जा रही है।
डॉ। एके तिवारी
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज