खरकौनी में कोरोना जांच करने पहुंची थी टीम
प्रयागराज
कोतवाली अतर्गत माधवपुर पट्टी, खरकौनी में कोरोना जांच टीम के सदस्यों को एक व्यक्ति ने ईंट लेकर दौड़ा लिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। किसी तरह लोगों के बीचबचाव करने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक हॉटस्पॉट एरिया माधवपुर पट्टी खरकौनी में कोरोना टेस्टिंग के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट 69 गई थी। टीम में लैब टेक्नीशियन हिमांशु सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरकौनी की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री ज्योति प्रजापति, देवमती, गीता भारतीया, किरन देवी, सहायक अध्यापक प्रभात साहू थे। वहां कुछ ही लोगों की सैंपलिंग हुई थी कि तभी मोहल्ले का धर्मेन्द्र भारतीय पुत्र केदारनाथ ने पहुंचकर कहा कि उसे भी जांच करानी है। आरोप है कि पूछने पर उसने अपना गलत मोबाइल नंबर व पता दर्ज कराया। सैंपलिंग कराने की बजाय टीम की सदस्य देवमती व प्रबल के साथ गाली-गलौज करने लगा। टीम के अन्य सदस्यों ने जब उसे समझाया तो अपशब्द बोलने लगा। जान से मारने की धमकी दी और टेस्टिंग किट फेंक दी। इस पर लैब टेक्नीशियन हिमांशु सिंह ने 112 नंबर पर सूचना दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो वह वहां से भाग गया। पुलिस के लौट जाने के बाद वह फिर आ गया और ईंट उठाकर एमएमयू टीम के सदस्यों को दौड़ा लिया। लोगों ने किसी प्रकार बीच-बचाव किया। बाद में टीम के सदस्यों ने नैनी कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी। इस संबंध में इंस्पेक्टर नैनी सुनील बाजपेई ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।