पोस्टल बैलेट से बताएंगे मतदान का तरीका
कोरोना के केसेज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हजारों की संख्या में एक्टिव केसेज हो चुके हैं। संक्रमितों को सात दिन के होम आइसोलेशन की गाइड लाइन जारी की गई है। ऐसे में जिसका आइसोलेशन मतदान के दिवस तक खत्म नही होगा उनको वोट देने के लिए पोस्टल बैलेेट का सहारा लेना होगा। वोट दिलवाने के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी पीपीई किट पहनकर संक्रमित व्यक्ति या परिवार के घर पहुंचेंगे। उनको पोस्टल बैलेट से मतदान का तरीका बताएंगे। उसके बाद मतदान करवाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।
कब होगा मतदान
इस बार विधान सभा चुनाव में कोविड को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। इनमें एक यह भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक पोस्टल बैलेट से मतदान पहले ही होगा। यानी जिस दिन पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी उसी दिन पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया पूरी होगी। ऐसे में जो कोविड संक्रमित है वह पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन कर सकता है। उसे बीएलओ के जरिए संबंधित रिटर्निंग अफसर से सम्पर्क करना होगा। इसके बाद टीम उसके घर पहुंच जाएगी।
क्या है प्रक्रिया
- रिटर्निंग अफसर अपने क्षेत्र में फार्म 12डी, बीएलओ के जरिए बंटवाएंगे।
- ये फार्म कोरोना संक्रमित, 80 से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों को दिया जाना है।
- अधिसूचना के पांच दिन बाद संबंधित मतदाता को बताना होगा।
- पीपीई किट पहनकर जाएगी टीम पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए।
- पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी टीम के सदस्यों द्वारा की जाएगी।
सबसे ज्यादा चपेट मे ंतीन विधानसभा
तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है और प्रारंभ में ही तेजी से केसेज बढ़ रहे हैं। इस समय प्रयागराज में 2500 से अधिक एक्टिव केसेज हैं। सबसे अहम कि इस लहर में 99 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में हैं। बावजूद इसके कोविड प्रोटोकाल के चलते वह संक्रमण के दौरान बाहर नही जा सकेंगे। ऐसे में उनकी वोटिंग के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा रही है। बता दें कि जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले शहर की तीन विधानसभाओं में मौजूद हैं। जबकि रूरल की विधानसभाओं में पोस्टल बैलेट की अधिक आवश्यकता नही होगी।
चिंहित हैं दिव्यांग और बुजुर्ग
इस बार विधानसभा चुनाव में 67028 ऐसे बुजुर्गों को चिंहित किया गया है जिनकी एज 80 साल से अधिक हो चुकी है। इसके साथ ही दिव्यांगों को भी सुविधा दी जा रही है। बता दें कि प्रयागराज में पांचवें चरण में चुनाव होना है। यहां वोटिंग 27 फरवरी को होगी और अधिसूचना एक फरवरी से जारी हो जाएगी।