108 संक्रमण के नए मामले आए
11320 लोगों का लिया गया सैंपल
कोरोना ने शुक्रवार को एक बार फिर शतक जमा दिया है। चौबीस घंटे में कुल 108 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत हो गई है। जबकि गुरुवार को 94 संक्रमित मिले थे और दो की मौत हो गई थी। इस तरह से चौबीस घंटे में कोरोना का ग्राफ बढ़ा है। ऐसे में लोगों को पुन: सतर्क होना होगा। वहीं 11320 लोगों का कोरोना सेंपल लिया गया और 263 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।
प्रयागराज- कोरोना ने शुक्रवार को एक बार फिर शतक जमा दिया है। चौबीस घंटे में कुल 108 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत हो गई है। जबकि गुरुवार को 94 संक्रमित मिले थे और दो की मौत हो गई थी। इस तरह से चौबीस घंटे में कोरोना का ग्राफ बढ़ा है। ऐसे में लोगों को पुन: सतर्क होना होगा। वहीं 11320 लोगों का कोरोना सेंपल लिया गया और 263 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इसमें 36 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।
दूसरी डोज नहीं लगने से नाराजगी
कई सेंटर्स पर दूसरी डोज नहीं लगने से लोगों ने नाराजगी जताई। इन लोगों को पहले स्लाट मिली गया था लेकिन सरकार की 84 दिन की नई गाइड लाइन से उन्हें अब लंबा इतजार करना होगा। प्रयागराज में अब तक 486055 लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इस समय 41890 वैक्सीन की डोज बची है।
शुक्रवार को लगी वैक्सीन 8026
पहली डोज 7915
दूसरी डोज 111