कोरोना काल में आयोजित हो रही शादियों में होने वाली भीड़ से संक्रमण का खतरा
लगातार हो रही लोगों की मौतें व संक्रमण से भी नहीं ले रहे सबक, खुशी में नियम को कर रहे नजरंदाज
PRAYAGRAJ: बेशक आप शादियां करिए। मगर, भीड़ लगाने से बचिए। क्योंकि रिश्तेदार आप के अपने हैं, उनसे क्षमा याचना कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखिए, कोरोना कभी न तो मौके छोड़ता है और न ही क्षमा करता है। मैरिज प्रोग्राम में भीड़ कोरोना के फैलाव का कारण बन सकता है। खुशियों के मौके पर कोरोना गिफ्ट बन गया तो आप के अपनों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। वर व वधू दोनों पक्ष के मौजूद कितने लोग संक्रमित होंगे, इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है। यह भी सोचिए कि यदि दुल्हन या दूल्हे को यही गिफ्ट मिल गया तब क्या होगा? संभावित इन खतरों के बीच हो रही शादियों में लगातार सैकड़ों लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। जबकि हालात ये हैं कि हफ्ते भर में जिले के अंदर कोरोना से 11,418 लोग संक्रमित हो चुके हैं। करीब 123 लोगों के घरों की खुशियां भी यह महामारी छीन चुकी है।
बैंड बजा रहा नियमों का 'बैंड'
कोरोना के संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहे हैं। सरकार द्वारा हफ्ते में तीन दिन हालात को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे हालात व स्थिति में तमाम लोगों के घरों में शादी विवाह के कार्यक्रम भी हैं। इस मैरिज प्रोग्राम में बुलाई जाने वाली भीड़, कोरोना के फैलाव की आशंका को बल दे रही है। जबकि पुलिस व अधिकारी लगातार भीड़ लगाने से मना करते आ रहे हैं। खुद पुलिस जान हथेली पर रखकर कोरोना के बीच पब्लिक की सुरक्षा में जूझ रही है। सिटी के कई थानों की पुलिस द्वारा बारात में भीड़ पर कार्रवाई की जा चुकी है। हाल ही में खुल्दाबाद पुलिस यह कार्रवाई की गई। बारात में कोविड-19 गाइड लाइन के उल्लंघन पर पुलिस को मुकदमा तक लिखना पड़ा। यही हाल शुक्रवार को कीडगंज में देखने को मिला। यहां पंजाबी सभा धर्मशाला में मैरिज प्रोग्राम आयोजित था। जबकि जहां पर यह धर्मशाला था उस एरिया को प्रशासन कैंटोमेंट जोन घोषित कर रखा है। बात मालूम चलने पर कीडगंज पुलिस द्वारा यहां भी कार्रवाई करनी पड़ी। बारात में मौजूद दस लोग बगैर मास्क के पुलिस को मिले थे। जिनसे पुलिस द्वारा नो-मास्क का जुर्माना वसूल किया गया। जबकि धर्मशाला के प्रबंधक समेत सात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। शादी जैसे आयोजनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन मुश्किल हो गया है। बारात में पहुंचे लोग खुशी में कोरोना के खतरे को भूल कर सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने जैसी बातें भी ध्यान नहीं रख रहे।
ऐसे कर सकते हैं नियमों का पालन
- बारात में वर व वधू दोनों पक्ष को चाहिए कि वह कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखकर निमंत्रण बांटे
- आने वाले मेहमानों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाए रखने के लिए निवेदन करें
- यदि शादी की डेट फिक्स हो ही गई है तो कोशिश करें कि वर व वधू की फेमिली के सिवाय कोई और न रहे।
- शादी के कार्ड पर यह भी लिखवाएं कि बारात में आने पर मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य है
- प्रोग्राम में सट कर व बगैर मास्क दिखने वालों को टोकें और रिक्वेस्ट के साथ कोविड गाइड लाइन का पालन कराएं
- इस काम की जिम्मेदारी लड़की व लड़के पक्ष के कुछ बड़े व बुजुर्गो को दें, ताकि उनकी बात कोई काट न सके
- खाने का बफर सिस्टम हैं तो वहां अनाउंस करवाते रहें कि लोग सटकर एक जगह न बैठें मास्क लगाए रहें
- इस बात की निगरानी भी करें, कुर्सी लगाएं हैं तो उसे भी डिस्टेंस बनवा कर रखवाएं
हफ्ते भर की कोराना रिपोर्ट पर नजर
डेट पाजिटिव डेथ
24 अप्रैल 2054 13
25 अप्रैल 1874 11
26 अप्रैल 1743 13
27 अप्रैल 1598 18
28 अप्रैल 1493 22
29 अप्रैल 1267 21
30 अप्रैल 1389 25
---------------------
सात दिन 11,418 123
---------------------
11,418
लोग पिछले सात दिनों में हुए कोरोना पॉजिटिव
123
लोगों को कोरोना से सरकारी दस्तावेज में हो चुकी है मौत
02
थानों की पुलिस के द्वारा बारात में कोविड रूल्स तोड़ने पर मुकदमा
---------------------
कोरोना के हालात से हर कोई वाकिफ है। पब्लिक की सुरक्षा के लिए ही सरकार व जिला प्रशासन द्वारा गाइड लाइन जारी किए गए हैं। शादियां बगैर भीड़ के भी हो सकती हैं। तरीके कई हैं, बस उन पर अमल करने की जरूरत है। नियम जहां भी तोड़े जाएंगे, क्षेत्र की फोर्स वहां कार्रवाई करेगी।
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी/एसएसपी