- पिछले साल सितंबर में पहुंचा सबसे ज्यादा 443 मरीजों का आंकड़ा चार अप्रैल को हुआ ध्वस्त
- महज 16 दिनों में तेजी से बढ़ा कोरोना का कहर, तीन की मौत
शहर में कोरोना बेकाबू हो चुका है। महामारी पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सभी मंसूबे फेल होते जा रहे हैं। रविवार को कोरोना ने पिछले साल का अपना सर्वाधिक संक्रमितों का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया। नौ सितंबर को जिले में सबसे ज्यादा 443 मरीज मिले थे और इसके बाद आंकड़े नीचे आने लगे थे। लेकिन इस साल अप्रैल की शुरुआत में ही कोरोना ने पिछला रिकार्ड तोड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। इस बीच पिछले चौबीस घंटे में तीन संक्रमितों की मौत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
कहां तक जाएगा कोरोना?
- इस साल शुरुआत में ही कोरोना के तेवर लोगों के समझ के बाहर हैं।
महज 16 दिन में आंकड़े 475 पहुंच चुके हैं। बता दें कि पिछले साल 9 सितंबर को कुल 2611 सैंपल की जांच की गई थी और 443 सर्वाधिक मरीज सामने आए थे।
वहीं रविवार को 5714 सैंपल की जांच की गई है। एक मामले में रविवार को थोड़ी राहत रही कि नौ सितंबर को कोरोना से पांच मौत हुई थी वहीं रविवार को तीन मौत हुई है।
दो मौतें कम भले हैं लेकिन जिस तरह स मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंता का कारण बना हुआ है।
अभी और आएंगे संक्रमित
दो मई तक जिले में पंचायत चुनाव की लहर जारी रहेगी। ऐसे में कोरनेा के मरीजों का बढ़ना लाजिमी माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से प्रत्याशी और उनके समर्थक कोरोना नियमों का पालन नही कर रहे हैं वह समाज के लिए घातक साबित हो सकता है। यही हाल बाजारों का है जहां पर लोग बिना मास्क घूम रहे हैं और महामारी अधिनियम का उल्लंघन कर रहे हैं।
वैक्सीन लगवाने के बाद पाजिटिव हुए इंस्पेक्टर
रविवार को संक्रमित होने वालों में झूंसी थाने के इंस्पेक्टर शामिल रहे। बताया जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी और रविवार को जांच में पाजिटिव आ गए। इसके पहले भी वैक्सीन लगवाने के बाद पाजिटिव होने के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोआपरेटवि बैंक के महाप्रबंधक, सीनियर आफिसर एजी आफिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन एडवोकट, सर्वोदय डिग्री कॉलेज मऊआइमा के प्रिंसिपल, पावर हाउस अल्लापुर के इंजीनियर, सिचाई विभाग के एक्जेक्यूटिव इंजीनियर समेत कौथ्ड़हार गवर्नमेंट स्कूल के टीचर पाजिटिव पाए गए हैं।
रविवार को नहीं हुआ वैक्सीनेशन
सरकार की नई गाइड लाइन के मुताबिक सप्ताह में छह दिन सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा और संडे को यह सेंटर बंद रहेंगे। इसी के चलते रविवार को टीकाकरण्रा नही हुआ। इससे उन लोगों को परेशानी हुई जिनका इसी दिन पोर्टल पर टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन किया गया था। केंद्र बंद होने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की।
बढ़ रही गंभीर मरीजों की संख्या
इस बीच रविवार को एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती गंभीर मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई। जबकि इस हॉस्पिटल में कुल बेड की संख्या 220 है। यही हाल रहा तो हॉस्पिटल क ो फुल होने में देर नही लगेगी और गंभीर मरीजों को दूसरी जगहों पर भर्ती कराना होगा। बता दें कि रविवार को बेली हॉस्पिटल को कम गंभीर मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया है।
ये थे आंकड़े
9 सितंबर 2020 4 अप्रैल 2021
कुल संक्रमित 443 475
कुल मौत 5 3
कुल सैंपलिंग 2411 5714
कुल डिस्चार्ज 334 37
वर्जन
मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन देखा जा रहा है कि लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं। मेरी अपील है कि लोग मास्क लगाएं और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करें। अन्यथा मरीजों की संख्या अधिक हो सकती है।
डॉ। प्रभाकर राय, सीएमओ प्रयागराज