प्रयागराज (ब्यूरो)। इसके पहले इसी साल 4 जनवरी को आखिरी बार पचास से कम संक्रमित सामने आए थे। इस दिन 31 मामले चिंहित किए गए थे और इसके बाद फिर लगातार मामले अधिक मिलते रहे। लेकिन गिरते संक्रमण की दर के बाद अब लोगों को तीसरी लहर से राहत मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें और मास्क लगाएं तो जल्द ही संक्रमण से निजात मिल जाएगी।
80 हजार का आंकड़ा पार
उधर, कोरोना टीकाकरण ने प्रयागराज में 80 हजार का आंकड़ा पार कर दिया है। शुक्रवार को कुल 34879 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इसके अलावा किशोरों को 11297 पहली और दूसरी डोज मिलाकर लगाई गई है। हेल्थ वर्कर्स को 121, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 706 और सीनियर सिटीजंस को कोरोना टीके की 388 डोज लगाई गई है। वैकसीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि प्रयागराज लगातार प्रदेश में आगे चल रहा है और लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरुकता बढ़ती जा रही है।