प्रयागराज (ब्यूरो)।नैनी जेल के सामने सपाइयों ने जमकर हंगामा किया। सपाइयों को जेल में बंद छात्र नेता से मिलने नहीं दिया गया। जिस पर हंगामा हुआ। नाराज सपा विधायक और समर्थक जेल के सामने धरने पर बैठ गए। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामला बिगड़ता देख पुलिस बुला ली गई। कई थानों की फोर्स कुछ ही देर में पहुंच गई। पुलिस ने विधायकों को समझाने का प्रयास किया। मगर विधायक मुलाकात कराने पर अड़े रहे। इस पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। सभी को पुलिस लाइन लाया गया। यहां से छूटने के बाद सपा विधायकों ने पुलिस उपायुक्त से मिलकर शिकायत की।
बंद है छात्र नेता अजय सम्राट
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र आशुतोष दुबे की मौत को लेकर दूसरे दिन जमकर बवाल हुआ था। मामले में एयू प्रशासन ने गंभीर धाराओं में पूर्व छात्र नेता अजय यादव सम्राट के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर नैनी जेल भेज दिया था। जिस पर सपाइयों में आक्रोश था। नैनी जेल में बंद छात्र नेता अजय यादव सम्राट से मिलने के लिए सपाइयों का एक प्रतिनिधि मंडल गया था। प्रतिनिधि मंडल में सपा विधायक डा.आरके पटेल, विधायक हाकिम लाल बिंद, एमएलसी मान सिंह यादव, सपा के गंगापार, यमुनापार और महानगर अध्यक्ष के अलावा युवजन सभा के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी थे। प्रतिनिधि मंडल ने जेल अधीक्षक से छात्र नेता अजय यादव से मिलने की अनुमति मांगी। काफी देर तक जेल अधीक्षक ने कोई जवाब नहीं भेजा तो बाहर इंतजार कर रहे सपाइयों में गहमागहमी शुरू हो गई। विधायक डा.आरके पटेल ने कई अफसरों को फोन कर मामला बताया और जेल में छात्र नेता से मुलाकात कराने की बात कही। मगर अफसरों ने हाथ खड़ा कर दिया। जिस पर सपाइयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जेल गेट के पास धरने पर बैठ गए। नारेबाजी से हड़कंप का माहौल हो गया। सूचना पर नैनी समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने प्रतिनिधि मंडल को शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग देने और बगैर अनुमति के मुलाकात कराने में अपनी अक्षमता बताई। इस पर सपाइयों और पुलिस वालों में धक्कामुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। सभी को पुलिस लाइन लाया गया। अफसरों का निर्देश मिलने पर पुलिस ने सभी को छोड़ा। यहां से छूटने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा से मुलाकात की। विधायक आरके पटेल ने आरोप लगाया कि छात्र नेता को जबरन केस दर्ज कर जेल भेजा गया है। एयू बवाल में सपा समर्थक छात्र नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है। इस पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में विधायक विजमा यादव और विधायक पूजा पाल भी शामिल रहीं।