प्रयागराज (ब्यूरो)। सीआईएससीई की फस्ट टर्म बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए दूसरे स्कूलों के टीचर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही परीक्षा के ठीक आधे घंटे बाद दूसरे स्कूलों से आए टीचर्स पर कापियों के मूल्यांकन की जिम्मेदारी होगी। इस बारे में बोर्ड परीक्षाओं के सिटी के कोआर्डिटनेटर्स में शामिल प्रिंसिपल सेंट जोसफ कालेज फादर थॉमस कुमार ने बताया कि परीक्षा के ठीक बाद कापियों का मूल्यांकन किया जाएगा। बोर्ड की ओर से यह व्यवस्था इसलिए तैयार की गई है कि परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन की प्रक्रिया भी समय से खत्म हो जाए। जिससे समय से रिजल्ट घोषित किया जा सके। मूल्यांकन में निष्पक्षता रखने के लिए प्रत्येक सेंटर पर दूसरे स्कूलों के टीचर्स को कापियों का मूल्यांकन करने के लिए भेजा जाएगा। जिससे उसकी निष्पक्षता पर कोई प्रश्न ना उठ सके। मूल्यांकन के लिए टीचर्स की सूची भी तैयार करा दी गई है। जिससे मूल्यांकन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो सके। मल्टीपल च्वाइंस बेस पर होने वाली परीक्षा की चेकिंग के साथ ही उनके माक्र्स को काउंसिल की वेबसाइट पर अपलोड भी करना होगा। जबकि कापियां सील होकर काउंसिल को भेज दी जाएगी।

दो जोन में बांटे गए हैं स्कूल
सीआईसीएसई फस्ट टर्म बोर्ड परीक्षाओं के लिए सिटी के सभी स्कूलों को दो जोन में बांटा गया है। 12वीं फस्ट टर्म बोर्ड परीक्षा के कोआर्डिनेटर प्रिंसिपल आईपीईएम इंटरनेशनल सुमित लिडिल ने बताया कि इसमें जोन ए में 12वीं के कोआर्डिनेटर वह स्वयं है। जबकि 10वीं के कोआर्डिनेटर सेंट जोसफ कालेज के प्रिंसिपल थॉमस कुमार को बनाया गया है। जोन बी के कोआर्डिनेटर्स में 12वीं के कोआर्डिनेटर हैगिंग बॉटम स्कूल के प्रिंसिपल सैमसन रॉबिंसन होंगे। जबकि इसी जोन के 10वीं के कोआर्डिनेटर यमुना पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नम्रता लाल रहेगी। 12वीं की फस्ट टर्म बोर्ड परीक्षाएं 22 नवम्बर से 20 दिसंबर तक संचालित होगी। जबकि 10वीं की परीक्षाएं 28 नवम्बर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक संचालित की जाएगी।