प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बाई का बाग के पास रामबाग में मिली 30 वर्षीय युवक की बॉडी की पहचान हो गयी है। मरने वाले युवक का नाम अनिल कुमार था। वह मेडिकल चौराहे के पास एक होटल में कुक का काम करता था। पहचान के बाद कीडगंज पुलिस द्वारा उसके घर वालों को खबर दी गई। जानकारी होने पर परिवार के लोग पहुंचने पर उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया।

परिजनों के पहुंचने पर हुआ पीएम
मृतक अनिल कुमार मूल से मीरजापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र स्थित सेमरा ताराकुलर निवासी मोहन लाल का बेटा था। बताते हैं कि वह पिछले कई वर्षों से इसी जिले में रहकर प्राइवेट काम किया करता था। पूछताछ में उस ठेके के मालिक और दूसरे कर्मचारियों ने बताया कि वह शनिवार की शाम घर मीरजापुर जाने के लिए निकला था। इसके बाद वह घर पहुंचा कि नहीं यह बात किसी को नहीं मालूम थी। रविवार को अज्ञात में उसकी बॉडी रामबाग स्थित बाइक का बाग के पास एक चबूतरे के नीचे पड़ी हुई मिली थी। पुलिस के द्वारा प्रयास के बावजूद पहचान नहीं होने पर बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। देर रात पुलिस को उसके बारे में पता चला तो घर वालों को खबर दी। घर के लोग पहुंचे तो उसकी बॉडी का सोमवार को पोस्टमार्टम बाद पुलिस के परिवार वालों को सौंप दी।

उसके शरीर पर चोट के एक भी निशान नहीं थे। बॉडी बाई का बाग के पास रोड किनारे एक चबूतरे के नीचे मिली थी। पहचान के बाद हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राममूर्ति यादव थाना प्रभारी कीडगंज