शनिवार को हुई वीसी के साथ एचओडी, डीन की मिटिंग में लिया गया फैसला
आनलाइन मोड में होगा या आफलाइन मोड में, इस पर फैसला नहीं
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का कन्वोकेशन 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। शनिवार को हुई वर्चुअल मिटिंग में इस पर सहमति बन गयी है। वीसी प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। समारोह में कितने मेधावियों को मेडल वितरित किया जाएगा? किसे क्या मेडल मिलेगा? समारोह ऑफलाइन मोड में होगा अथवा ऑनलाइन मोड में? इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है।
संक्रमण की रफ्तार पर आगे लेंगे फैसला
कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को सभी संकाय के डीन, विभागाध्यक्ष व सेंटर के निदेशकों के साथ ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया। इविवि के सहायक जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर चित्तरंजन कुमार ने बताया कि समारोह ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में होगा। इसका निर्णय कोरोना की स्थिति को देखकर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडल और छात्रवृत्ति प्रायोजित करने के प्रस्तावों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसकी विस्तृत सूचना जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। शैक्षिक सत्र 2018-19 में तत्कालीन कुलपति प्रो। रतन लाल हांगलू ने पांच सितंबर 2019 को दीक्षा समारोह का आयोजन कराया था।
गेस्ट लेक्चरर 15 जुलाई तक करेंगे काम
मिटिंग में गेस्ट लेक्चचर के रिक्रूटमेंट पर भी चर्चा हुआ। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान अतिथि प्रवक्ताओं की कार्यावधि 15 जुलाई तक विस्तारित करने का भी फैसला लिया गया। यह निर्णय इसलिए लिया गया कि जिन कक्षाओं की परीक्षाएं जुलाई में होनी है, उनकी पढ़ाई पूरी कराई जा सके।
27 मई से खुलेंगे यूनिवर्सिटी के दफ्तर
पीआरओ डॉक्टर जया कपूर ने बताया कि 27 मई से विश्वविद्यालय के सभी आफिस प्रशासनिक कार्यो के लिए खुलेंगे। सभी विभागों में 50 फीसद लोग हफ्ते में पहले तीन दिन आएंगे। बाकी अगले तीन दिन। विभागों की सफाई और सैनिटाइजेशन हो रहा है। विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपने विभाग की सफाई एवं मरम्मत के लिए कार्रवाई शुरू करें।