प्रयागराज ब्यूरो । सोमवार को नए पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने चार्ज ले लिया। पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद तरुण गाबा दूसरे कमिश्नर हैं, जिन्होंने सोमवार को चार्ज लिया। नए पुलिस कमिश्नर के सामने प्रयागराज जिले के लॉ एण्ड आर्डर को संभालने की खासी जिम्मेदारी है, जबकि चुनाव खत्म होने के बाद अचानक अपराधों की संख्या में इजाफा हो गया है।
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा के आगे अपराधियों से निबटने की चुनौती होगी। जबकि पिछले एक महीने में चेन छिनैती और मोबाइल छिनैती के अपराध लगातार हो रहे हैं। और बमबाजी की घटनाएं आम हैं। हालांकि नए पुलिस कमिश्नर को पुलिसिंग का लंबा अनुभव है। ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने जिस तरह से जिले में लॉ एण्ड आर्डर मेनटेन किया था, उसमें तरुण गाबा पीछे नहीं रहेंगे। फिलहाल, नए पुलिस कमिश्नर सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। अतिरिक्ति पुलिस आयुक्त एन कोलांची से तरुण गाबा ने पुलिस कमिश्नर का चार्ज लिया। इस दौरान यमुनानगर डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, गंगानगर डीसीपी अभिषेक भारती और अन्य मातहत अफसर मौजूद रहे। दोपहर में चार्ज लेने के बाद शाम को पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने सभी डीसीपी और एसीपी के साथ मीटिंग की।
- # C