प्रयागराज (ब्यूरो)। चौदह जनवरी मकर संक्रा्रति से माघ मेले की शुरुआत हो जाएगी। इसके पहले ठीक पहले प्रशासन ने कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है। यह कंट्रोल रूम चौबीस घंटे वर्किंग होगा और इसमें मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के समस्याओं की सुनवाई की जाएगी। मेला प्रशासन की ओर से मेले में शिफ्ट वाइज अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
दो टोल फ्री रहेंगे कार्यरत
कंट्रोल का संचालन प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी सभागार से किया जाएगा। इसके दो डेडिकेटेड टोल फ्री नंबर लगाए गए हैं जिनमें कॉल की जा सकेगी। यह दोनों क्रमश: 18001805340 और 18001805350 हैं। इन दोनों पर फ्री आफ कास्ट कॉल की जा सकेगी। जिसका कोई चार्ज नही लिया जाएगा। कंट्रोल रूम में विभिन्न विभागों लोक निर्माण विभाग, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, बाढ़ कार्य खंड, प्रयागराज मेला प्राधिकरण और बिजली विभाग एक एक नोडल अधिकारी 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही इन विभागों से टेलीफोन आपरेटर व कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है।
स्नान पर्वों पर होती है जरूरत
माघ मेले में पडऩे वाले स्नान पवों में इन कंट्रोल रूम की अधिक आवश्यकता होती है। इन पर्वो पर लाखों करोडों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और जरूरत पडऩे पर यह सहायता के लिए कंट्रोल रूम में कॉल करते हैं। पिछले साल माघ मेले में कंट्रोल रूम के जरिए कई लोगों को सहायता प्रदान की गई थी। खासकर मेले में आए श्रद्धालुओं के ठंड से बीमार पडऩे पर कंट्रेाल रूम के जरिए तत्काल सहायता पहुंचाई जाती है। इसके अलावा टेंट में रहने वाले कल्पवासी अक्सर अपनी सुविधाओं के लिए कंट्रोल रूम में कॉल करते हैं।