प्रयागराज (ब्यूरो)। विशेष सतर्कता बरतें के निर्देश
कल्पवासी हों या बाहर से आने वाले लोग, सभी से जवान मधुर एवं शालीन व्यवहार का परिचय देंगे।
कहा गया है कि सभी जवान समय से अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचेंगे।
इस बात की मानीटरिंग मेला के शीर्ष अफसरों द्वारा की जाएगी।
भीड़ बढऩे पर केवल सीटी बजाकर जवान भीड़ को कंट्रोल करेंगे।
कोई भी जवान लाठी या डंडे का इस्तेमाल नहीं करेगा।
जिन स्नान घाटों पर कटान तेज है जवान खुद स्थिति के अनुरूप निर्णय लेंगे कि स्नानार्थी उधर न जाने पाएं।
स्नान कर चुके श्रद्धालु देर तक घाट पर न रहें, इस बात का भी ध्यान पुलिस के जवानों को देना होगा।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वे ये भी सुनिश्चित करें कि घाट पर भीड़ एकत्रित नहीं होने पाए।
गाडिय़ों को मेला में रोड पर नहीं खड़ा करने दें और निर्धारित रूट का पालन कराया जाय।
ड्यूटी के दौरान जवान खुद और श्रद्धालुओं से कोविड गाइड लाइंस का पालन कराएंगे।
श्रद्धालु गाडिय़ों को पार्किंग में ही खड़ी करें, इस बात पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
स्नान बाद इस रूट से निकलें बाहर
माघी पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवास का समापन भी हो रहा है। इसके चलते कल्पवास करने के मकसद से यहां आए श्रद्धालु लौटना शुरू कर देंगे। इसे देखते हुए सेपरेट रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इसके अनुसार कानपुर, लखनऊ, रीवां की तरफ जाने वाले कल्पवासी पांटूनपुल नंबर चार से गंगा भवन तिराहा, दारागंज होते हुए मेला क्षेत्र से बाहर जाएंगे। वाराणसी व जौनपुर की ओर जाने वाले कल्पवासी काली सड़क से होते हुए टीकरमाफी से बाहर प्रस्थान करेंगे। पुल नंबर दो से भी त्रिवेणी मार्ग होते हुए फोर्ट रोड चौराहे से कल्पवासी व श्रद्धालु बाहर जा सकेंगे।
माघी पूर्णिमा ड्यूटी में लगे जवानों को सुरक्षा के सारे टिप्स दिए जा चुके हैं। एडीजी सर खुद सारे प्लान जवानों को ब्रीफ किए हैं। किसी को कोई दिक्कत नहीं हो इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है।
डॉ। राजीव नारायण मिश्र
एसपी माघ मेला