- गोकुल आवास योजना के करीब 100 परिवार बोतल बंद पानी पीने को हुआ मजबूर
- जलकल की ओर से पानी के लिए हुई टैंकर की व्यवस्था, आज खत्म हो सकता है पेयजल संकट
तीन दिन से दूषित पानी की सप्लाई होने से गोकुल आवास योजना के तहत रहने वाले करीब 100 परिवार पीने के पानी के लिए बोतलबंद पानी पीने को मजबूर हैं, हालांकि जलकल विभाग की ओर से शनिवार को एक टैंकर पानी की व्यवस्था भी की गई है। पर यह पानी पर्याप्त नहीं है।
तीन दिन से हो रहा दूषित पानी सप्लाई
तीन दिनों से दूषित जलापूíत होने से परेशानी झेल रहे प्रीतनगर वार्ड के गोकुल आवास योजना के लोगों की मुश्किलें शनिवार से और बढ़ गई। नलकूप की मोटर खुल जाने से लोगों को पेयजल संकट भी झेलना पड़ेगा। दूषित जलापूíत होने की शिकायत स्थानीय पार्षद अमरजीत सिंह और जलकल विभाग के अधिकारियों से लोगों ने की थी। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता ने शनिवार दोपहर में पार्षद की उपस्थिति में नलकूप की जांच कराई। मोटर के पास लगी पाइप की जाली फटी पाई गई। दूषित जलापूíत की यही वजह मानी जा रही है। मोटर और पाइप निकलवा ली गई। पार्षद ने बताया के मोटर को बनने के लिए विभाग ने भेज दिया है। रविवार तक मोटर के बनकर आ जाने से नलकूप के चालू होने की उम्मीद है। पानी के लिए टैंकर मंगवाया गया है। हालांकि, एक टैंकर पानी लोगों के लिए पर्याप्त न होने के कारण खरीदकर पीने के लिए भी बाध्य होना पड़ रहा है।
जलकल के अधिकारियों के निरीक्षण के बाद मोटर के पास लगी पाइप की जाली टूटी पायी गई। मोटर खोल दिया गया है। उम्मीद है कि रविवार को प्रॉब्लम साल्व हो जायेगा।
अमरजीत सिंह, पार्षद, प्रीतम नगर वार्ड