15 दिन में 26 प्रतिशत ही बकायेदारों ने कराया ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन, विभाग को मिला था 65 प्रतिशत का टारगेट
PRAYAGRAJ: सोमवार को जिले के सात डिवीजन अंतर्गत 54 उपकेंद्रों पर ओटीएस के रजिस्ट्रेशन और बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगी रही। वहीं शिविरों में भी बकाएदार उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दी गई।
15 दिनों में ओटीएस योजना में उतने रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाए। जितना हर उपकेंद्रों को टारगेट दिया गया था। हर उपकेंद्र के अफसरों को 65 प्रतिशत व उससे अधिक का टारगेट दिया गया था। इस योजना से भी बिजली विभाग की झोली उम्मीद से कम भर पाई है। मात्र छब्बीस प्रतिशत ही रजिस्ट्रेशन हो पाया है।
विभाग को वसूलना था 2138 करोड़ रुपये
एक मुश्त समाधान योजना के तहत सोमवार को बिल काउंटर पर लंबी लाइन लगी रही।
बता दें घरेलू व नलकूप वाले बकाएदार उपभोक्ताओं पर 2138 करोड़ रुपये का बकाया है। इन बकाएदारों से वसूली के लिए एक मार्च से ओटीएस योजना लाई गई। यह योजना 15 मार्च तक चलनी थी लेकिन देर शाम इसे बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन के साथ उपभोक्ताओं को इस बढ़ी हुई तारीख में छूट के साथ बकाया रकम जमा करना होगा।
2138
करोड़ रुपये बकाया है घरेलू व नलकूप वाले उपभोक्ताओं पर
31
मार्च तक उपभोक्ता इस योजना का उठा सकते हैँ लाभ
75
हजार नलकूप के बकायेदार उपभोक्ताओं है जिले में
14
लाख तीस हजार घरेलू बकायेदारों उपभोक्ता हैैं जिले में
फोटो
ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि अब 31 मार्च कर दी गई है। जो इस योजना से छूट रहे हों वे तय समय पर रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं। तिथि खत्म होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- अतुल गौतम, एसडीओ रामबाग