- सौ से अधिक बकाएदारों की काटी लाइन, ओटीएस में रजिस्ट्रेशन बाद जुड़ी लाइन

PRAYAGRAJ: बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान जारी रखा है। दस हजार या फिर उसे अधिक का बिजली बिल बकाया रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान पूरे माह जारी रहेगा। इसके लिए कई टीमें गठित की गई है। इस दौरान बकाएदारों के आवास-दुकान पहुंचकर बिजली कनेक्शन काटने की मुहिम जारी रखी जाएगी। अधिशाषी अभियन्ता अविनाश पटेल ने बकायेदारों से बिल जल्द जमा करने साथ ओटीएस के तहत योजना का लाभ उठाने की अपील की गई है।

बकायेदारों का नहीं चला बहाना

ओटीएस की बढ़ने के साथ बिजली विभाग की कार्रवाई भी बकायेदारों के खिलाफ तेज हो गई है। मंगलवार को सिटी के केंद्रांचल उपकेंद्र अंतर्गत अभियान चलाकर 96 बकायेदारों की लाइन काटी गई। इस दौरान 105 उपभोक्ताओं ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन करा योजना का लाभ उठाया। इस दौरान 18 लाख 45 हजार रुपये वसूला गया। बमरौली एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि ग्यासुद्दीनपुर, मुंडेरा, टीपी नगर समेत पुरामुफ्ती इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाकर 36 बकायेदारों की लाइन काटी गई। 16 बकायेदारों ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन करा योजना का लाभ उठाया। वहीं कुल 155 लोगों ने अपना बकाया जमा कर लाइन जुड़वाया। 8 लाख 24 हजार रुपये वसूला गया। रामबाग एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि बकाये पर 74 लाइन काटी गई। 26 बकायेदार उपभोक्ताओं ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। इस दौरान 5 लाख रुपये वसूला गया। वहीं

अभियान चलाकर 75 बकायेदारों की लाइन काटी गई। 56 बकायेदार उपभोक्ता ने ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है। कनेक्शन काटने के बाद दोबारा लाइन जुड़े मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।

अनूप सिन्हा, अधिशाषी अभियन्ता, म्योहॉल डिवीजन