- दिशा छात्र संगठन ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत की ओर से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूनियन हाल पर छात्रों की बढ़ती सुसाइड की घटनाओं व रोजगार के घटते अवसर के मुद्दे पर सभा आयोजित की गई। इसके बाद छात्रसंघ भवन से जुलूस निकालकर सीएम व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। दिशा छात्र संगठन के अविनाश ने कहा कि छात्रों व युवाओं की सुसाइड का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। इलाहाबाद शहर में ही पिछले एक माह में कम से कम 13 युवाओं ने सुसाइड की खबरें आ चुकी है। एनसीआरबी की 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक एक साल में लगभग 90 हजार युवाओं ने सुसाइड किया है।
संविदा पर हो रही हैं भर्तियां
सभा को संबोधित करते हुए संगठन के अविनाश ने कहा कि आंकड़े बता रहे हैैं कि जिस साल नौकरियां ज्यादा निकली है, उस साल युवाओं के सुसाइड के आंकड़े कम रहे हैं। रोजगार की स्थिति यह है कि तमाम विभागों में नियमित प्रकृति के कामों को समाप्त कर ठेका, संविदा को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकारी खर्च कम करने के नाम पर विभिन्न विभागों में नए पद सृजित करने पर रोक लगाई जा चुकी है। सभा के दौरान संगठन पदाधिकारियों ने परीक्षाओं के फार्म एवं यात्रा के शुल्क को निशुल्क करने, भगत सिंह रोजगार गारंटी कानून पारित करने आदि की मांग की। सभा में प्रसेन, अमित, अजीत आदि छात्र मौजूद रहे।