घर के पीछे मिली आईटीआई के छात्र की बॉडी, परिवारवालों ने लगाया हत्या का आरोप
PRAYAGRAJ: आईटीआई के छात्र अरुण कुमार उर्फ गोलू (18) के मौत का राज पोस्टमार्टम में भी बेनकाब नहीं हो सका। मौत कैसे हुई? यह जानने के लिए बिसरा प्रिजर्व किया गया है। घर के पीछे उसकी बॉडी मंगलवार सुबह मिली थी। बॉडी पर चोट के कोई स्पॉट नहीं थे। परिवार के लोग चुनावी रंजिश में उसकी हत्या किए जाने की बात कर रहे हैं। गांव के ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ कत्ल की तहरीर परिवार वालों ने दी है। देर रात तक आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज नहीं हुआ था। युवक के मौत की उलझी हुई यह गुत्थी सरायइनायत एरिया के यरना गांव की है।
सरायइनायत एरिया की है घटना
गोलू यरना गांव निवासी राजगीर राज नारायण के दो बेटों में बड़ा था। वह आईटीआई का छात्र था। सोमवार रात सभी ने खाना खाया और सोने चले गए। गोलू भी घर में सो ही रहा था। बताते हैं कि सुबह वह घर में नहीं दिखा। थोड़ी देर में गांव के कुछ लोग भागते हुए उसके दरवाजे जा पहुंचे। उन लोगों ने बताया कि गोलू की बॉडी घर के पीछे पड़ी है। यह सुनते ही मानों पूरे परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन घर के पीछे पहुंचे तो उसकी बॉडी देख सभी चीख पड़े। वह गांव के ही तीन लोगों पर कत्ल का आरोप लगाने लगे। कत्ल की वजह वे पंचायत चुनाव की रंजिश मान रहे थे। खबर सुनते ही एसपी गंगापार व सरायइनायत इंस्पेक्टर राकेश चौरसिया फोर्स के साथ पहुंच गए। बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई। यह हुआ कि रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर पुलिस एक्शन लेगी। यहां पोस्टमार्टम में डॉक्टर मौत को लेकर कंफ्यूज्ड हो गए। वह स्थिति क्लियर करने के लिए बिसरा प्रिजर्व कर दिए। अब पुलिस को कार्रवाई के लिए बिसरा रिपोर्ट के आने का इंतजार है।
इन बिन्दुओं पर भी करना होगा जांच
पुलिस का मत है कि उसकी बॉडी पर कीचड़ लगे हुए थे और पूरी बॉडी पानी से भीगी हुई थी।
ऐसे में हो सकता है कि पास स्थित गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हुई हो। मगर, ऐसा संभव नहीं दिखाई दे रहा।
क्योंकि बॉडी पर लगे कीचड़ व पानी में भीगने की वजह बारिश भी हो सकती है। मंगलवार की रात बारिश हुई थी
हो यह भी सकता है कि कातिलों से उसकी हाथापाई हुई हो, जिसकी वजह से बॉडी पर कीचड़ लगे थे और वह पानी से भीगा हुआ था।
एक गंभीर सवाल यह भी है कि यदि उसकी मौत गड्ढे में डूबने से हुई तो बॉडी बाहर जमीन पर कैसे पड़ी थी?
फिर तो बॉडी गड्ढे में ही होनी चाहिए थी। प्रश्न तो यह भी है कि रात में घर के पीछे क्यों गया था।
वह भी अंडर बियर व बनियान में। पास मिले उसके दोनों चप्पल ऐसे पड़े थे मानों वहां उतारा गया हो।
यह तमाम सवाल भी हैं जिनके उत्तर पुलिस को खोजने पड़ेंगे।
पोस्टमार्टम के बाद उसकी बॉडी का बिसरा प्रिजर्व किया गया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही अब स्थिति क्लियर होगी। प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच बाद कार्रवाई की जाएगी।
धवल जायसवाल, एसपी गंगापार