प्रयागराज ब्यूरो स्मार्ट सिटी और महाकुंभ के कार्यों को समय से पूरा कराने की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगम सभागार में बैठक के दौरान इनके कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजनों में लेटलतीफी की कोई जगह नही है। विभाग आपसी समन्वय बनाकर समय पर कार्यों को पूरा करें। उन्होंने पूर्व में हुई दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए रेलवे व प्रशासन के अधिकारियों को भी बेहतर समन्वय बनाकर कार्य कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि ऐसी किसी दुर्घटना की कोई सम्भावना न हो। उन्होंने जनपद में ओवरब्रिजों व पुलों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि पुलों व ओवरब्रिजों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में पूरा करायें। उन्होंने गुणवत्ता की जांच के लिए एक अलग तकनीकी टीम का गठन करने के लिए कहा है।

पांच किमी तक नही होगी प्लाटिंग

बैठक में उन्होंने रिंग रोड के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। कहा कि रिंग रोड को महाकुंभ के कार्यों में प्राथमिकता पर लें। साथ ही रिंग रोड के आसपास पांच किमी तक कोई भी प्लाटिंग नही किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सड़कों के चौड़ीकराण को बराबरी से करने को कहा है। उन्होंने जसरा बाईपास के निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने व रामवनगमन मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। साथ ही बैठक से नदारद अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए।

गड़बड़ी मिलने पर दर्ज कराएं एफआईआर

डिप्टी सीएम ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में अनियमित्ता की शिकायतें प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि पाईप बिछाते समय निर्धारित मानक का पूर्णत: पालन सुनिश्चित करें तथा जहां पर भी गड़बडी प्राप्त होती है, तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। कार्यों का भौतिक सत्यापन भी कराये जाने के लिए कहा है। बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा करते शिकायतों पर नाराजगी जताई। कहा कि लो-वोल्टेज, ट्रांसफार्मर बदलने में देरी, गलत बिल की शिकायत पर तत्काल सुधार लाया जाए। विस्तारित क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार पावर सप्लाई के लिए कहा है। उन्होंने विभाग में वसूली गैंग की गतिविधियों पर रोक लगाने और कमिश्नर विजय विश्वास पंत पर इसकी समीक्षा करने को कहा है।

यमुना किनारे भी बनाए रिवर फ्रंट

गंगा नदी के किनारे-किनारे नागवासुकी से बनने वाले रिवर फ्र ंट को द्रौपदी घाट तक बनाये जाने के लिए कहा है। इसी प्रकार यमुना के किनारे भी रिवर फ्र ंट बनाये जाने के लिए अधिकारियों से कहा है। फाफामऊ व छतनाग में बन रहे विद्युत शवदाह गृह की क्षमता को बढ़ाये जाने के लिए कहा है साथ ही श्रृंगवेरपुर में भी विद्युत शवदाह गृह बनाये जाने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है। दारांगज अंत्येष्टि स्थल में सुविधाओं को किस प्रकार और बढ़ाया जा सकता है, इसका अध्ययन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा है। डेंगू को देखते हुए ब्लड बैंकों में पर्याप्त प्लेटलेट की व्यवस्था किए जाने को कहा है। उन्होंने दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने के लिए कहा है, जिससे कि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बिजली विभाग, लेखपाल, पुलिस सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों से ऐसे कर्मी जो 3 वर्ष से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे हो, उनका स्थान परिवर्तन करने के लिए कहा है।