प्रयागराज (ब्यूरो)।जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए मंगलवार को नगर आयुक्त कार्यालय में संपूर्ण समाधान दिवस 'संभवÓ का आयोजन हुआ। इसमें सफाई न होने, गृहकर, जलकर आवश्यकता से अधिक आने, स्ट्रीट लाइट की समस्या और घर के सामने गड्ढे खोदकर उसे वैसे ही छोड़ दिए जाने समेत अन्य तरह की 22 शिकायतें मिलीं। नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने इनका निस्तारण करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया।
फरियादियों की व्यथा सुनने को नगर आयुक्त ने हर एक शिकायत पर नजर डाली। घरों के सामने और गलियों में गड्ढे की शिकायतों पर कहा कि समस्या वाकई है तो क्षेत्रीय निरीक्षकों को मौके पर भेजकर दिखवाएं और गड्ढे पाटने का इंतजाम करें। मुहल्लों में पाइप लाइन से स्च्च्छ पेयजल आपूर्ति, नालियों की सफाई का भी निर्देश दिया।
जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय, रत्न प्रिया, जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, संजय ममगई, मदन गोपाल, पर्यावरण अभियन्ता उत्तम वर्मा, मुख्य अभियन्ता सतीश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अभिषेक ङ्क्षसह आदि उपस्थित रहे।