मऊआइमा की महिलाओं ने किया शिकायत, बोली होता है दुर्व्यवहार
महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश
उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस में मिशन शक्ति फेज 3 के तहत महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान मऊआइमा की आसमां बानो ने एरिया में झाड़फूक के नाम पर महिलाओं के उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई। इस पर सदस्य ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। इसी क्रम में जनसुनवाई में कुल 27 मामले आए थे जिसमें चार का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया।
इन्होंने दर्ज कराई शिकायत
कौंधियारा की रहने वाले संतलाल बिंद ने अपने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस से शिकायत पर कोई सुनवाई नही हुई है। कीटगंज निवासी आरती चौधरी ने अपने पति पर मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत की। इस मामले का निस्तरण मौके पर ही करा दिया गया। अल्लापुर की रहने वाली प्रवीण सिंह ने सूदखोरों पर अपने पति को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। सभी मामलों में पुलिस की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए सदस्या ने कार्रवाई के लिए कहा है।
ऐसे मामले भी आए
जनसुनवाई में कई मामले वृद्धापेंशन, योजना के तहत मिलने वाले आवास आदि योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसपर ने आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। सदस्य ने पूर्व की जनसुनवाई के प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति देखी। मौके पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। सदस्य अनीता सिंह ने कहा कि पुलिस महिलाओं के मामलों पर बिना देरी किए कार्रवाई करे। इसके बाद उन्होंने कौडि़हार ब्लाक में मिशन शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर में भी हिस्सा लिया।