प्रयागराज ब्यूरो संभव जन सुनवाई में एक बार फिर फरियादियों को नगर निगम में आश्वासन की घुट्टी पिलाकर वापस कर दिया गया। हमेशा की तरह फिर इस बार भी यहां उम्मीद लेकर आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। मोहल्ले में रोशनी तक की समस्या का निस्तारण मौके पर अधिकारी नहीं कर सके। प्राप्त 54 शिकायतों को निस्तारित कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित विभागों को दी गई। अब विभागीय अधिकारी शिकायतों का निस्तारण कब तक करेंगे? यह बात आने वाला वक्त ही तय करेगा।

प्राप्त हुईं कुल 54 शिकायतें
नगर निगम के वार्डों में कहीं स्ट्रीट लाइट तो कहीं पर निर्माण से सम्बंधित समस्याओं का अम्बार हैं। नामांतरण सहित अन्य तमाम समस्याओं से भी लोग जूझ रहे हैं। पब्लिक की इसी समस्या का निस्तारण करने के लिए शासन के निर्देश हर मंगलवार नगर निगम में सम्भव जन सुनवाई आयोजित की जाती है। पिछले दिवसों की तरह इस बार भी नगर निगम में यह दिवस आयोजित किया गया। इस संभव जन सुनवाई में महाप्रबंधक जलकल कुमार गौरव, सहायक नगर आयुक्त अखिलेश त्रिपाठी, जन संपर्क अधिकारी व मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी, मुख्य अभियंता सतीश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। इन अधिकारियों के सामने फरियाद लेकर बारी-बारी से 54 लोग पहुंचे। किसी के पास मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट तो कोई नामांतरण की फरियाद लेकर पहुंचा। ज्यादातर शिकायतें निर्माण से सम्बंधित रहीं। बताते हैं कि यहां पर एक भी समस्या का त्वरित निस्तारण अधिकारी नहीं कर सके। सारा काम धंधा छोड़कर यहां फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को हर बार की तरह इस मर्तबा भी आश्वासन की घुट्टी पिलाकर वापस कर दिया गया। शिकायती पत्रों को निस्तारित करने के लिए अधिकारियों के द्वारा सम्बंधित विभागों को मार्क कर दिया गया है। फरियाद को इस टेबल से उस टेबल घुमाने में माहिर नगर निगम के अधिकारी इन समस्याओं का निस्तारण कब तक और कैसे करेंगे? यह आने वाला वक्त ही तय करेगा।


कैंप में जमा हुआ लाखों का हाउस टैक्स

स्वकर निर्धारण के लिए शहर में मंगलवार को कुल पांच स्थानों पर कैंप लगाया गया। दावा किया गया कि इस कैंप में कुल 117 भवन स्वामियों द्वारा स्वकर रिटर्न भरकर दाखिल किया गया। इसके एवज में चार लाख 48 हजार 770 रुपये बतौर गृहकर वसूला गया। अब तक तीन दिवस में कुल 401 लोगों द्वारा अपने भवन का स्वकर रिटर्न दाखिल किया गया। जिसमें 298 लोगों के द्वारा 12 लाख 28 हजार 763 रुपये का हाउस टैक्स जमा हुआ। इसी के साथ 103 लोगों के द्वारा अभी अपने गृहकर की धनराशि जमा नहीं की गई है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने कहा कि बुधवार को जोन चार अल्लापुर में दो स्थानों वार्ड 39 पूरा पड़ाइन मां भारतीय विद्यालय तथा वार्ड 42 भारद्वाजपुरम तुलसी पार्क, अल्लापुर बीएचएस में लगाए जाएंगे। बताया कि रक्षा बंधन की वजह से दो दिनों के बाद सितंबर में 80 वार्डों के चार वार्ड में हर रोज कैंप लगाए जाएंगे।