प्रयागराज (ब्यूरो)। जून में आयोजित कंपनी सचिवों की परीक्षाओं के प्रोफेशनल प्रोग्राम और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित करने के साथ ही देश के सभी कार्यालयों में जारी कर दिया गया। आईसीएसआई ने संस्थान की वेबसाइट विषय-वार ब्रेक-अप के साथ-साथ परिणाम उपलब्ध कराने के अलावा, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के परीक्षार्थियों द्वारा ई-रिजल्ट-कम-माक्र्स स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा भी दी है।
प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा के मॉड्यूल प्रथम में 9.07 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉड्यूल सेकंड में 7.86 प्रतिशत और मॉड्यूल थ्री में 13.11 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा में 5.85 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल फस्र्ट में और 13.05 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल सेकंड में उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तर प्रदेश से प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा के मॉड्यूल फस्र्ट में 10.57 प्रतिशत, मॉड्यूल सेकंड में 9.04 प्रतिशत और मॉड्यूल थर्ड में 12.63 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा के मॉड्यूल फस्र्ट में 5.67 प्रतिशत और मॉड्यूल सेकंड में 14.22 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। प्रयागराज शहर से प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा के मॉड्यूल फस्र्ट में 6.98 प्रतिशत, मॉड्यूल सेकंड में निल और मॉड्यूल थर्ड में 13.16 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। कंपनी सचिवों के प्रोफेशनल प्रोग्राम और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की अगली परीक्षाए गुरूवार, 21 दिसंबर से शनिवार, 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन 26 अगस्त, 2023 से जमा किया जा सकता है।