प्रयागराज ब्यूरो । अच्छी खासी चौड़ी सड़क पर बालू गिराकर सकरी कर दी गई है। इससे गाड़ी लेकर यात्रियों को निकलने में दिक्कत हो रही है। यात्रियों की समस्या का कारण बनी आधी से ज्यादा सड़क पर लगा मोरंग का यह ढेर किसी को दिखाई दे रहा। यह समस्या एक या दो नहीं बल्कि पिछले कई दिनों से बनी हुई है। हर रोज इस रोड से हजारों लोग आवागमन करते हैं। इनमें तमाम ट्रेन से उतरने व पकडऩे के लिए जाने वाले यात्री भी शामिल हैं। रोड पर गिराई गई यह बालू हर किसी के लिए आवागमन में रोड़ा बनी हुई है। समस्या प्रयागराज रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक के सामने की है।

बालू के पास लग रहा है जाम
जानसेनगंज चौराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ बढऩे पर सबसे पहले गेट नंबर एक पड़ता है। इस गेट के सामने चंद कदम बाईं तरफ आधी से अधिक रोड पर बालू यानी मोरंग का ढेर लगा दिया गया है। इससे काफी चौड़ी यह सड़क सकरी हो गई हो गई। इससे यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। लोग बताते हैं कि पिछले कई दिनों से यह मोरंग यूं ही रोड पर पड़ी हुई है। इसे हटाने वाला कोई नहीं है। मुट्ठीगंज, जानसेनगंज की तरफ से यह रोड सीधे रेलवे स्टेशन गेट नंबर तीन व दो की ओर जाती है। हर रोज सैकड़ों लोग इस रोड से ट्रेन पकडऩे के लिए विभिन्न साधनों से रेलवे स्टेशन जाते हैं। इस बालू के ढेर के पास पहुंच कर लोग जाम जैसी स्थिति में फंस रहे हैं। ट्रेन यात्रियों के अतिरिक्त हजारों लोग इस सड़क से आवागमन करत हैं। इन सभी को रोड पर लगे इस बालू के ढेर से दिक्कत हो रही है। पब्लिक की इस समस्या को देखने व सुनने वाला कोई नहीं है।

'फोटो क्यों खीचे बीजेपी नेता की है बालूÓ
ओय सुनोबालू की फोटो क्यों खींचे? ऐसे फोटो तुम कैसे खींच सकते हो। जानते हो किसकी बालू है। यह बालू बीजेपी नेता की है। फोटो खीचने से पहले सर से बात किए। चलो सर से बात कराते हैं अभी समझ में आ जाएगा। रिपोर्टर को बालू की फोटो खीचते देखकर लाल कलर की कार में ड्राइविंग सीट पर बैठा एक शख्स कुछ इस तरह से घुड़की देते हुए आईडी और नाम पूछने लगा। अपना नाम और काम बताते हुए जम रिपोर्टर ने सवाल किया कि बीजेपी नेता और अपना नाम बताइए तो वह आईडी मांगने लगा। रिपोर्टर जब उससे सवाल पूछा कि रोड की फोटो खींचने के लिए अब बीजेपी नेता से पूछना पड़ेगा क्या? तो वह कड़कते हुए आईडी फिर मांगने लगा। वहीं कई बार पूछने के बावजूद वह उस बीजेपी नेता और खुद का नाम बताने से भागता रहा।