प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत नगर निगम एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से कुछ कार्यों का निरीक्षण शनिवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। सर्वप्रथम उन्होंने अल्लापुर पुलिस चौकी से बक्शी बांध पंपिंग स्टेशन बाघंभरी गद्दी होते हुए ओल्ड गेट रोड तक सड़क सुधार के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन्टरलॉकिंग के नीचे बिछाए गये सबग्रेड एवं जीएसबी का कॉम्पेक्शन सही नहीं पाया गया। साथ ही इन्टरलाकिंग की ढलाई भी अधोमानक पाई गई।

यहां भी मिली खामियां
कमिश्नर ने इसके बाद नगर निगम जोन 04 के अंतर्गत वार्ड नंबर 46 पूरा पड़ाइन में राधारमण इंटर कॉलेज के पीछे (पश्चिम) तरफ आंतरिक गलियों के निर्माण कार्य, जोन 01 वार्ड 99 जीटीबी नगर (मुन्ना कॉलोनी) में मुन्ना मस्जिद के आसपास तथा कामरान मार्बल से वसीम हसन के पास बिटुमिनस सड़क ट्रैक और नाली निर्माण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। सभी जगह जीएसबी कॉम्पैक्शन, ईंटों की चुनाई तथा प्रयोग किये गये मिक्स्चर का अनुपात अधोमानक पाया गया। साइट ऑर्डरबुक तथा अन्य अभिलेख भी सम्बन्धित अधिकारी द्वारा कई स्थानों में प्रस्तुत नहीं किया जा सका और जहां भी प्रस्तुत किया गया वहां एंट्री गलत पाई गई। इस पर कमिश्नर ने सबंधित जेई तथा ठेकेदार को फटकार लगाते हुए यथा संभव जहां भी क्वालिटी मानक के अनुरूप नहीं है उसे ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, नगर निगम को अधोमानक कार्यों की जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।