शहर की सड़कों पर छह घंटे तक घूमे कमिश्नर

जीएम जलकल समेत छह को प्रतिकूल प्रविष्टि

prayagraj@inext.co.in

कुंभ मेला 2019 को लेकर शहर में एडीए और नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यो का कमिश्नर डा। आशीष कुमार गोयल ने सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक धुआंधार निरीक्षण किया। पब्लिक की शिकायतें सही मिलने पर कमिश्नर का गुस्सा एडीए और निगम के अधिकारियों पर फूट पड़ा। जगह-जगह मलबा पड़े रहने, पानी लीक होने तथा सड़कों की लेवलिंग सही न होने पर कमिश्नर ने जीएम जलकल, नगर निगम के एक अधिशासी, दो सहायक व दो अवर अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की।

सुबह से दोपहर तक चला निरीक्षण

नगर में कुम्भ कार्यो के चलते सड़कों की टूट-फूट, मलबा पड़े होने व कचरा हटाने में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत मिलने पर कमिश्नर आशीष कुमार गोयल गुरुवार की सुबह अधिकारियों के साथ निरीक्षण पर निकल पड़े। नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जल निगम तथा बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क निर्माण, पटरियों के इण्टरलाकिंग, घरों तक सीवर कनेक्शन, नालियों एवं गलियों में सफाई की व्यवस्था देखने पहुंचे। लापरवाही व ढिलाई दिखी तो अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगायी। कमिश्नर ने कहा कि गंगा प्रदूषण ने निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं किया तो कड़ी कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान नगर निगम, विकास प्राधिकरण, बिजली विभाग, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के कायरें की फिनिशिंग में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, अभियन्ताओं को सचेत किया और प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी। निरीक्षण के दौरान एडीए वीसी बीसी गोस्वामी भी मौजूद रहे।