प्रयागराज ब्यूरो ।महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत शहर में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण शुक्रवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने किया। उन्होंने इस दौरान तमाम कमियां मिलने पर नगर आयुक्त को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाए।

धीमे चल रहा था काम

कमिश्नर ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने रसूलाबाद घाट रोड से ज्वाला देवी स्कूल रोड मेंहदौरी गांव होते हुए संगम वाटिका पार्क तक, कमला नेहरू रोड पर यश लोक हॉस्पीटल से बाल्सन चौराहे तक, उप्र लोक सेवा आयोग, प्रयागराज परिसर स्थित गेट नं0 5 एवं 6, खुल्दाबाद चौराहा से करैलाबाग पावर हाऊस तक (नूरउल्ला रोड) तथा मीरापुर में बरगद घाट रोड पर कराए जा नाली निर्माण/सुधार एवं सड़क चौड़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर इंटरलॉकिंग जीएसबी थिकनेस कम पाई गई तथा कॉम्पैक्शन भी अधोमानक पाया गया। प्रगति पर्ट चार्ट के सापेक्ष धीमी थी तथा गुणवत्ता में कमी पाई गई।

कम भुगतान पर पूछा सवाल

कई स्थानों पर यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्य भी नही हुए थे जिस पर कमिश्यनरन ने खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में लापरवाही बरत रहे जेई, एई तथा ठेकेदारों को चिह्नित करते हुए उनकी जिम्मेदरी तय करने तथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। निरीक्षण उपरांत उन्होंने महाकुम्भ के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा भी की। बैठक में कई कार्यों की प्रगति के सापेक्ष ठेकेदारों को भुगतान कम किये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष के सापेक्ष जितना भुगतान होना चाहिए उसे तत्काल करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मुख्य अभिन्नता को सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।