प्रयागराज (ब्यूरो)। कई शिकायती पत्रों को स्वयं देखते हुए मंडलायुक्त ने शीघ्र निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस टीम को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कुल 123 शिकायतों में तीन का मौके पर निस्तारण हुआ। निरीक्षण के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग शौचालयों की व्यवस्था करने को कहा। सुलभ शौचालय में गंदगी पर वहां के प्रभारी को फटकार लगाई। तहसील में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए। एडीएम सिटी मदन कुमार, एसपी सिटी दिनेश ङ्क्षसह भी रहे।
भूमि विवाद सुलझाने को कमेटी
डीएम संजय कुमार खत्री एवं एसएसपी अजय कुमार ने मेजा तहसील में शिकायतें सुनीं। डीएम ने भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जा, पैमाइश, तलाबों पर अतिक्रमण के मामलों में एसडीएम व सीओ की कमेटी गठित कर एक हफ्ते में समाधान के निर्देश दिए। महिला उत्पीडऩ के मामलों में सीओ को जांच कर प्रभावी कार्रवाई को कहा। कुल 382 शिकायतें आईं, जिसमें राजस्व की 216, पुलिस विभाग की 59 तथा अन्य विभागों की 107 शिकायतें थीं। इसमें से 21 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एडीएम आपूर्ति जग प्रसाद, एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय उपस्थिथ रहे।