प्रयागराज ब्यूरो कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती को लेकर पिछले कई महीनों से आंदोलित प्रतियोगी छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) और शासन को कृषि प्राविधिक सहायक अभ्यर्थियों का विवरण भेज दिया गया है। मंगलवार को आयोग के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे प्रतियोगी छात्रों को आयोग के अफसरों ने यह जानकारी दी। अब कृषि प्राविधिक सहायक के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा सकता है।
3446 पदों पर होनी है नियुक्ति
कृषि प्राविधिक सहायक के 3446 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यूपीएसएसएससी से विज्ञापन जारी होना है। इसमें 2013 की भर्ती के अचयनित 906 अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाना है। 2013 में कृषि प्राविधिक सहायकों की भर्ती यूपीपीएससी से हुई थी। आरक्षण में विसंगति के कारण कुछ अभ्यर्थी छांट दिए गए तो वह सुप्रीम कोर्ट गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अगली भर्ती में ओवरएज होने के बावजूद शामिल करने का निर्देश दिया था। इसके चलते यूपीपीएससी से इनका विवरण मांगा जा रहा था। आयोग ने पिछले दिनों विवरण भेजा लेकिन द्वितीय पक्षकारों का रह गया था। उसके लिए प्रतियोगी कई बार प्रदर्शन कर चुके थे। मंगलवार को वह फिर प्रदर्शन करने पहुंचे तो बताया गया कि जो विवरण मांगे गए थे, वह भेज दिए गए हैं। इससे प्रतियोगी छात्रों ने राहत की सांस ली है। प्रदर्शन करने वालों में अभिनव मिश्रा, प्रशांत पांडेय, विशाल सिंह, अमित शुक्ला, बृजेंद्र पांडेय, संतोष पांडेय आदि सम्मिलित थे।