प्रयागराज (ब्यूरो)।
यहां लगाए जाएंगे कैंप
जोन वार्ड कैंप का स्थान
एक चकिया चकिया तिराहा पुल के नीचे
करेली करेली अंबर पैलेस के बगल
दो रसूलपुर वार्ड आफिस
मिन्हाजपुर जंक्शन के गेट नंबर वन के सामने गुलाब मैंशन
तीन तेलियरगंज वैधजी की दुकान
सादियाबाद दुर्गापूजा पार्क
सलोरी दुर्गापूजा पार्क
कर्नलगंज दुर्गापूजा पार्क दरभंगा कालोनी
अशोक नगर दुर्गापूजा पार्क नेवादा
सिविल लाइंस पुष्पेंद्र अपार्टमेंट
लोटस अपार्टमेंट
मयन इन्क्लेव
चार अलोपीबाग अल्लापुर पानी की टंकी
आजाद स्क्वायर पानी की टंकी
भारद्वाजपुरम अल्लापुर पानी की टंकी
प्रयागघाट दारागंज पानी की टंकी
चौखंडी चौख्ंाडी नई बस्ती पुलिस चौकी के बगल
पांच चकरघुनाथ खुराना मार्केट
जहांगीराबाद गजिया पार्षद आवास के बगल
छह जयंतीपुर महिला गा्रम गल्र्स इंका सूबेदारगंज
नीमसराय नीमसराय अवास योजना पार्क काली मां मंदिर के बगल
प्रीतमनगर चिल्ड्रेन च्वाइस स्कूल निकट पानी की टंकी
सात फाफामऊ साहू मार्केट
हमने किया था पब्लिश
बता दें कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने शनिवार को हाउस टैक्स ओटीएस योजना से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी। हमने लिखा था कि ओटीएस से बकाएदार क्यों दूर हैं। अभी तक महज सात करोड़ रुपए ही वसूले जा सके हैं और 72 करोड़ से अधिक का हाउस टैक्स बकाया है। 31 मार्च के ओटीएस योजना बंद कर दी जाएगी।
ओटीएस योजना का अधिक से अधिक लाभ देने के लिए सात जोन में कैंप का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। जिसके चलते लोग ओटीएस योजना में शामिल हों और अधिक से अधिक हाउस टैक्स की वसूली की जा सके।
पीके मिश्र, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नगर निगम प्रयागराज