प्रयागराज (ब्यूरो)। यह समय आधार कार्ड से जुड़े कामों को लेकर काफी क्रूशियल है। आधार सेवा केंद्र में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। क्योंकि सबसे ज्यादा भीड़ राशन कार्ड से आधार लिंक कराने वालों की हो रही है् सुबह से शाम तक केंद्रों में पैर रखने की जगह नही मिल रही है। लोगों की सुरक्षा के लिए अलग से सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जा रहे हैं।
बायोमेट्रिक नहीं तो राशन नहीं
सरकार ने साफ कर दिया है कि राशन कार्ड में जितने लोगों का नाम मैंशन है, उन सभी का बायोमेट्रिक कराना होगा, तभी उनको राशन मिलेगा। ऐस में पिछले तीन दिन से आधार सेवा केंद्र में जबरदस्त भीड़ हो रही है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर अपना बायोमेट्रिक चेक करा रहे हैं। आधार के राशन कार्ड से लिंक होने के बाद ही वह चैन की सांस ले रहे हैं। लेकिन इसकी वजह से दूसरे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह चाहकर भी आधार से कार्ड जुड़ा कोई काम नही करा पा रहे हैं।
जानकारी के अभाव में लग रही भीड़
बता दें कि आधार सेवा केंद्र में भीड़ लगने के पीछे जागरुकता की कमी अहम कारण है। लोगों को पता नही है कि उनके नजदीकी डाकघर में आधार कार्ड में करेक्शन या अपडेशन का काम आसानी से हो सकता है। हालांकि नया आधार कार्ड आधार सेवा केंद्र में ही बनेगा, इसके लिए लोग यहां का चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनका नंबर नही लग रहा है। भीड़ अधिक होने पर वह तीन दिन से लगातार वापस लौटने पर मजबूर हैं।
इन्हें हुई प्राब्लम
केस नंबर वन- अल्लापुर के रहने वाले अमित कुमार को अपने बेटी का नया आधार कार्ड बनवाना है। चार दिन से वह आधार सेवा केंद्र का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन नंबर नही लग रहा है। उनका कहना है कि जब तक भीड़ कम नही होगा वह यहां अपनी बेटी को लेकर आने में सक्षम नही होंगे।
केस नंबर दो- सिविल लाइंस के रहने वाले मयंक गुप्ता को आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना है लेकिन आधार सेवा केंद्र में भीड देखकर उनका वापस लौटना पड़ा है। अंदर जाने पर पता चला कि अभी कर्मचारी खाली नही हैं। बैंक या डाकघर में जाकर वह अपडेट करा सकते हैं।
केस नंंबर तीन- चौक की रहने वाली किताबुन्निशां शुक्रवार को आधार सेवा केंद्र में अपना फिंगर प्रिंट अपडेट कराने पहुंची थी लेकिन उनको सफलता नही मिल सकी है। तीन घंटे लाइन में लगने के बाद भी नंबर नही आया तो उन्होंने शनिवार को दोबारा आने की बात कही।
इन लोगों को अधिक जरूरत
बता दें कि इस समय स्कूलों में एडमिशन का समय च लरहा है जिसकी वजह से पैरेंट्स को बच्चों का आधार कार्ड इनरोल्ड कराना है। इसके अलावा तमाम योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड भी अपडेट कराना होता है। नाम, पता या मोबाइल नंबर में अपडेशन का काम भी लगातार चलता रहता है।