भड़के तीमारदार, एसआईसी को सौंपा ज्ञापन
allahaabd@inext.co.in
ALLAHABAD: कॉल्विन हॉस्पिटल में दलालों की सक्रियता से मरीज ही नहीं तीमारदार भी त्रस्त हो चुके हैं। हॉस्पिटल स्टाफ की शह पर दलालों की मनमानी से नाराज विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने एक डॉक्टर पर इलाज के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में एसआईसी का घेराव कर ज्ञापन भी सौंपा।
चार दिन से दौड़ा रहे
आंदोलन के दौरान सामाजिक संगठन इंसाफ की आवाज के संयोजक परवेज रिजवी ने डॉ। एके सिंह पर महिला वार्ड में भर्ती मरीज गौसिया बानो से ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चार दिन परिजनों को दवा, खून और पानी के नाम उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीज और परिजनों को लूटने वालों को भगाने की जगह हॉस्पिटल प्रशासन शह दे रहा है। इस दौरान आंदोलनकारियों ने हॉस्पिटल एसआईसी को पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर बाहर से दवा मंगाने पर रोक लगाने, मुफ्त में इलाज करने, सरकारी कर्मचारियों व बाहरियों की दलाली पर रोक लगाने आदि मांग की। जवाब में एसआईसी ने मांगों पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
दी घेराव की चेतावनी
दलालों की मनमानी से आजिज परिजनों ने कहा कि अगर मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सीएमओ इलाहाबाद का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर इकबाल अंसारी, सीपी भाई, नसीम अंसारी, राम सागर, अनु सिंह, सतीश, सुरेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।