प्रयागराज ब्यूरो ।छोटे बच्चों के आसपास ऐसी चीजे नही होनी चाहिए जिससे उन्हे नुकसान पहुंचे। ऐसे ही मामले में झूंसी की रहने वाली एक बच्ची की जान पर तब बन आई जब उसने एक रुपए का सिक्का खेल खेल में निगल लिया। यह सिक्का उसके पेट में जाने के बजाय खाने की नली के नीचे फंस गया और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। वह दर्द से कराहने लगी तो परिजन उसे जार्जटाउन स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां दो घंटे आपरेशन के बाद बच्ची के खाने की नली से सिक्का निकाला गया।

सीआर्म मशीन की ली गई मदद

झूंसी की दस साल की काव्या श्रीवास्तव ने खेल खेल में एक रुपए का सिक्का निगला था। उसे जार्जटाउन के शांति विलास अस्पताल लाया गया जहां पर ईएनटी सर्जन डॉ। अजय शुक्ला ने उसका आपरेशन किया। यह आपरेशन दूरबीन विधि से किया गया और सी आर्म मशीन की भी मदद ली गई। एक्सरे के दौरान पता चला कि सिक्का खाने की नली की निचले हिस्से में चिपका हुआ है। डॉक्टर का कहना था कि मामला क्रिटिकल है इसलिए पहले पेट को खाली करना होगा और इसके बाद आपरेशन किया जाएगा। इसके बाद दो घंटे तक चले आपरेशन के बाद उसके पेट से सिक्का निकाल लिया गया।

बच्चों पर ध्यान देना है जरूरी

छोटे बच्चों में सिक्का निगलने की समस्याएं अक्सर दख्ेाने में आती हैं। कई बार मामला अधिक क्रिटिकल भी हो जाता है। ऐसे में डॉक्टर शुक्ला का कहना है कि अगर बच्चे ने सिक्का निगल लिया है तो उसे कुछ खाने को मत दें। पेट के खाली होने का इंतजार करें। इस दौरान जितनी जल्दी हो सके बच्चे को डाक्टर को दिखाकर इलाज शुरू कराना चाहिए।