प्रयागराज (ब्यूरो)। सुबह दस से बारह बजे तक दफ्तरों में पब्लिक की समस्याओं को सुनने का नियम है। कई सर्किल में विवेचनाओं की पेंडेंसी और लापरवाही की शिकायतें एसएसपी तक पहुंच रही थीं। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए सोमवार की सुबह करीब दस बजे एसएसपी सीओ द्वितीय के दफ्तर पहुंच गए। निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी को सीओ द्वितीय दफ्तर से गायब मिले। कार्यालय में एक दो कर्मचारी ही मौजूद थे। यह देखते ही उनका पारा चढ़ गया। इसके बाद सीओ कार्यालय की फाइलों में वह लंबित विवेचनाओं को टटोलने में जुट गए। उन्होंने पाया कि यहां बोझ भर विवेचनाएं व शिकायतें लंबित हैं। एसएसपी निरीक्षण कर ही रहे थे कि करीब आधे घंटे में सीओ भी दफ्तर पहुंच गए। सूत्रों की मानें तो दफ्तर पहुंचे सीओ की एसएसपी ने जमकर क्लास ली। इस बीच दबी जुबान सीओ बताया कि वह बैंक चेकिंग में थे। यह सुनते ही एसएसपी ने सीओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपते दी। उन्होंने एसपी सिटी को निर्देश दिए हैं कि वह तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट में उन्हें दें। एसएसपी की इस कार्रवाई व निरीक्षण से महकमें में हड़कंप मच गया।

एसपी सिटी की रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मेहनत नहीं करने वाले व आलसी एवं भ्रष्टाचारी और अपराधियों से साठ-गांठ रखने वाले पुलिस कर्मियों की जांच कराकर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पब्लिक की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अजय कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज